12 पारी के बाद शुभमन गिल ने शतक ठोक रचा इतिहास, 7 साल बाद खत्म किया इस रिकॉर्ड का इंतजार

Published - 04 Feb 2024, 10:04 AM

Shubman Gill played an inning of 102 runs in the IND vs ENG second test match.

Shubman Gill: टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की सीरीज़ के दूसरे मैच में शतक जड़ दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बाद गिल का बल्ला टेस्ट प्रारूप में फ्लॉप हो रहा था. वे लगातार टेस्ट मैच में संघर्ष कर रहे थे. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. उनका शतक काई मायनों में खास है. कई मैच से फ्लॉप चल रहे गिल की चारों ओर आलोचनाएं हो रही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने आलोंचको को करारा जवाब दिया है.

Shubman Gill ने शतक ठोक रचा इतिहास

Shubman Gill

दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज़ बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में किया था. लेकिन साल 2023 में वेस्टइंडीज़ दौरे पर गिल ने सलामी बल्लेबाज़ की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने की इच्छा जताई, मैनेजमेंट ने भी उन्हें मंज़ूरी दे दिया था. हालांकि अब तक नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने मौके को नहीं भुनाया था और लगातार फ्लॉप हो रहे थे. हालंकि उन्होंने अब अपने इंतेज़ार को खत्म कर दिया और शानदार शतक जमा दिया. इसके साथ ही आपको बता दें कि 7 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा नंबर पर घरेलू सरजमीं पर शतक ठोका गया है. इससे पहले साल 2017 में ये कारनामा चेतेश्वर पुजारा ने किया था. तब से ये इंतजार जारी था.

13वीं पारी में आया शतक

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके अपने नाम किया. अपनी पारी के दौरान गिल ने शोएब बशीर की गेंद पर रिवर्स स्विप मारने का प्रयास किया और आउट हो गए, लेकिन वे भारत के लिए काम आसाम कर गए. इससे पहले गिल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन पारियों में 23,0 और 34 रन बनाए थे. हालांकि अब शतक ठोककर उन्होंने आगामी मैच के लिए हुंकार भर दी है.

आखिरी 12 पारियां रही फ्लॉप

आईपीएल 2023 के बाद शुभमन गिल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि इस मैच की दोनों ही पारियों में वे फ्लॉप रहे. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में खासा कमाल नहीं किया. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनका बल्ला खामोश रहा था. आखिरी 12 टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने 13,8,6,10,29,2,26,36,10,23,0,और 34 रन बनाए है.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: VIDEO: विशाखापत्तनम टेस्ट सीरीज के बीच आया खौफनाक वीडियो, स्टेडियम में घुसा जानलेवा जानवर

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng