Shubman Gill: एशिया कप के सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार शतकीय पारी खेली. उनका यह शतक उस मुश्किल समय पर आया. जब टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज गिल ने मोर्चा संभाले रखा था. उन्होंने 121 रनों की यादगार पारी. शुभमन गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
Shubman Gill ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाई सेंचुरी
भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर-4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला.बांग्लादेश ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमेट गई और भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जुझारुपन दिखाते हुए भारत को मैच में बनाए. गिल ने 137 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले.
शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी :-
शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है. उनके बल्ले से लगातार बड़ी-बडी पारिया देखने को मिल रही है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. बता दें कि शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 5 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनाम शिखर धवन ने अपने नाम किया था. शुभमन ने साल 2023 में 6 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
शुभमन गिल ने विराट-धोनी को छोड़ा पीछे :-
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जिन्होंने भारत के लिए खेलते कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़ा है. 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया हैं.बता दें कि शुभमन गिल ने इस साल 6 शतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने 5 शतक लगाए हैं.
गिल ने 2023 में बनाए 1,500+ इंटरनेशनल रन :-
शुभमन गिल (Shubman Gill) जबरदस्त फॉर्म में है. उनके बल्ले निरंतर रन निकल रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने साल 2023 में बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया. गिल 2023 में 1,500+ इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान इस साल वनडे में 1000 रन का आंकड़ा भी छू लिया है. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 1000 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
एशिया कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज :-
21 वर्ष 211 दिन - 2008 में सुरेश रैना
21 वर्ष 350 दिन - 1995 में सचिन तेंदुलकर
23 वर्ष 129 दिन - 2012 में विराट कोहली
24y 007 दिन - 2023 में शुबमन गिल
26 वर्ष 354 दिन - 2008 में एमएस धोनी
यह भी पढ़ें: “एक शेर दूसरा सवा शेर”, भारत की हार में भी शुभमन-अक्षर ने जीता दिल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार