shubman gill lost number-1 position in icc odi ranking to babar azam

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. विश्व कप 2023 में उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी उसे पूरा करने में वे असफल रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो शुभमन के साथ-साथ उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है. जी हां क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं…

प्रिंस राज हुआ खत्म

 Shubman Gill
Shubman Gill

विश्व कप 2023 के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेशक उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था लेकिन उन्होंने इस मेगा इवेंट में बाबर आजम को आईसीसी के वनडे रैेंकिंग में नंबर वन के स्थान से हटा दिया था और खुद दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे लेकिन हाल में जारी ICC की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में गिल बाबर से फिर से पिछड़ गए हैं.

824 अंक के साथ बाबर फिर से नंबर वन के स्थान पर आ गए हैं जबकि 801 अंक के साथ गिल दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इस वजह से भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है.

साउथ अफ्रीका में नहीं चला Shubman Gill  का बल्ला

Shubman Gill
Shubman Gill

साउथ अफ्रीका दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. पहला टी 20 बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरे टी 20 में गिल खाता नहीं खोल सके जबकि तीसरे टी 20 में उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले. वनडे सीरीज का वे हिस्सा नहीं थे. लेकिन जब टेस्ट में लौटे तो वहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शून्य तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 26 रन निकले.

ऐसी है टॉप-10 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट

Babar Azam
Babar Azam

आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम 824 अंक के साथ पहले, 801 अंक के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे, 768 अंक के साथ विराट कोहली तीसरे, 746 अंक के साथ रोहित शर्मा चौथे, 745 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पांचवें, 728 अंक के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल छठे, 723 अंक के साथ आयरलैंड के हैरी टेक्टर सातवें, 707 अंक के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान आठवें, 701 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रासी वन डर डुसैन नौंवे और 699 अंक के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप दसवें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव ने अचानक लिया संन्यास का फैसला, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट

ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह पर चढ़ा इस दिग्गज का भूत, गेंदबाजी देख अश्विन के छूटे पसीने, वायरल हुई तस्वीरें