जिम्बाब्वे दौरे के बाद शुभमन गिल का कटेगा टीम से पत्ता, अजीत अगरकर भी नहीं डालेंगे घास, खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
जिम्बाब्वे दौरे के बाद Shubman Gill का कटेगा टीम से पत्ता, अजीत अगरकर भी नहीं डालेंगे घास, खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

रविवार को शुभमन गिल (Shubman Gill) की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे के हाथों पहले मैच में मिली हार का बदला लेने में कामयाब रही। 7 जुलाई को खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की।  इसके साथ ही टीम ने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्ररदर्शन शानदार रहा, जिसके दम पर युवा टीम पहले मैच में मिली शिकस्त का मुंह तोड़ जवाब दे पाई। इसी बीच कप्तान शुबमन गिल खुद मुसीबत में फंस गए हैं, जिसकी वजह से भारतीय फैंस दावा कर रहे हैं कि जिम्बाब्वे दौरे के बाद उनका (Shubman Gill) टी20 टीम से पत्ता कट जाएगा।

Shubman Gill ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी

  • जिम्बाब्वे दौरे पर गई युवा भारतीय टीम ने पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपना जोहर दिखाया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी ने बवाल काट दिया।
  • बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने अपना जकवा बिखेरा और टीम को मैच जिताने में भूमिका निभाई। सभी खिलाड़ी मैच में अपना-अपना योगदान देने में कामयाब रहें। लेकिन इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय फैंस को निराश किया।
  • पहले मैच के बाद दूसरे टी20 मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा। जहां IND vs ZIM टी20 सीरीज में शुभमन गिल से विसफटोक बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वहीं उन्होंने बैक टू बैक दो फ्लॉप पारियां खेल दर्शकों के दिलों को दुखाया है।

Shubman Gill का कटेगा टी20 टीम से पत्ता

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 टीम का मुख्य बल्लेबाज माना जा रहा था।
  • मगर इस फॉर्मेट में शुभमन गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन से टी20 टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बीते समय में वह इस फॉर्मेट में बेरंग नजर आए हैं।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए भारत के दो मैच में शुभमन गिल 33 रन ही बना पाए हैं। वहीं, बात की जाए टी20 में उनकी पिछली दस पारियों की तो इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है। जबकि वह 170 रन बनाने में सफल रहे हैं।

यह खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस प्रदर्शन को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि यदि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शेष तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनका टी20 से पत्ता कट सकता है।
  • इसी कड़ी में भारतीय फैंस का ये भी कहना है जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लिया गया एक फैसला उनके लिए महंगा साबित हो सकता है। दरअसल, उन्होंने IND vs ZIM टी20 सीरीज में 23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को डेब्यू मौका दिया।
  • सीरीज के पहले और अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हुए। वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। हालांकि, इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की है काबिलियत

  • जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की कुटाई कर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जमकर रन लूटें। इस दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शकत भी जड़ दिया।
  • अभिषेक शर्मा ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और महज 46 गेंदों पर सौ रन का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से सेंचुरी लगाई।
  • ऐसे में अभिषेक शर्मा को रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टी20 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा उनकी धुआंधार पारी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma yashasvi jaiswal shubman gill