ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में शुभमन गिल हैं कप्तान, लेकिन जानें कौन हैं टीम इंडिया का उपकप्तान
Published - 07 Oct 2025, 02:59 PM | Updated - 07 Oct 2025, 03:04 PM

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। फिलहाल भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान तो शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। लेकिन उप कप्तानी किस खिलाड़ी के पास है? हम आपको भारतीय टीम के उप कप्तान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में Shubman Gill करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इसमें जो सबसे हैरान करने वाला फैसला निकलकर आया है वह यह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। रोहित शर्मा को कप्तानी से अलग कर दिया गया है।
पहले खबर इस तरह की सामने आ रही थी कि रोहित शर्मा ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत की वनडे टीम के कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए अजित अगरकर की चयन समिति ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, गिल-अभिषेक ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन है भारतीय टीम का उप कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) तो भारतीय टीम के कप्तान घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन इस दौरे के लिए आखिर भारतीय टीम की उप कप्तानी किसे सौंपी गई है? तो आपको बता दें चयन समिति ने हैरान करने वाला फैसला करते हुए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का नया उप कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बनाया है।
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले तक श्रेयस अय्यर भारत की हर फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन चैंपियन ट्रॉफी में उन्होंने भारतीय टीम के लिए रन बनाए। उसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार उन्हें भारत की टीम में जगह भी मिली और टीम का उप कप्तान भी बना दिया गया है।
श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाई है। लेकिन चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम के उप कप्तान के तौर पर चुन लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें भी सामने आई थी कि श्रेयस अय्यर भारत के अगले वनडे कप्तान बन सकते हैं.लेकिन उन्हें कप्तानी तो नहीं लेकिन टीम की उप कप्तानी दे दी गई है।
कप्तानी के तौर पर सिलेक्टर्स ने गिल को वनडे कप्तान भी बना दिया है। अब शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के वनडे और टेस्ट दोनों के कप्तान है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारत-वेस्टइंडीज दोनों टीमों की 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 30 खिलाड़ियों को मौका
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।