सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप में भारत की नईया डुबाएगा ये फ्लॉप बल्लेबाज, सीनियर खिलाड़ी ने नाम लेकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप में भारत की नईया डुबाएगा ये फ्लॉप बल्लेबाज, सीनियर खिलाड़ी ने नाम लेकर मचाई सनसनी

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एकदिवसीय करियर कुछ खास नहीं रहा है। 50 ओवर क्रिकेट में उन्हें फ्लॉप बल्लेबाजी करते देखा गया है। वनडे में उनके आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं। जिसके बाद इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में उनके शामिल होने को लेकर सवाल उठने लगे। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। इस खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि विश्वकप 2023 में भारतीय टीम की नैय्या कौन डुबाएगा।

Suryakumar Yadav की जगह ये खिलाड़ी डुबाएगा टीम इंडिया की नैय्या

Suryakumar Yadav

जियो सिनेमा के एक्सपर्ट पैनल के सदस्य आरपी सिंह का मानना ​​है कि विश्व कप से पहले भारतीय टीम शुबमन गिल की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। इसलिए आरपी सिंह के हवाले से शुभमन गिल को लेकर ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि भारतीय टीम पहले से ही शुभमन गिल के बारे में चिंतित होगी, क्योंकि वह काफी समय से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारतीय टीम इस खिलाड़ी को देगी टीम में जगह

Shubman Gill

आरपी सिंह ने आगे कहा कि भारतीय टीम ने फैसला किया है कि भविष्य में शुभमन और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,

 "उन्होंने कुछ मौकों पर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिचें थोड़ी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार की सतहों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि भारतीय पिचें हमेशा एक जैसी रहेंगी, जिससे आपको लाइन के जरिए बड़े शॉट खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने फैसला किया है कि भविष्य में शुभमन और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।"

गौरतलब है कि टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से रन नहीं निकले। तीनों श्रृंखलाओं में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। इसलिए पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उनकी फ़ॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

RP Singh Suryakumar Yadav WI vs IND WI vs IND 2023