Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 332 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय खेमा इतने बेहतरीन दिन के बाद भी चिंता में होगा, क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill को चोट लगी और वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे। अब बीसीसीआई ने बताया है कि एहतियात के तौर पर गिल को ओपनिंग के लिए मैदान पर नहीं भेजा गया।
BCCI ने दी अपडेट
🚨 Update 🚨: Shubman Gill suffered a blow to his right elbow while fielding in the first innings. He has not recovered completely and hence not taken the field as a precautionary measure.#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UqSzXYTce2
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
टीम इंडिया पहले से ही चोट से जूंझ रही है। मुंबई टेस्ट शुरु होने से पहले ही अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा चोट के ही चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान Shubman Gill को चोट आ गई। उनकी तकलीफ उनका चेहरा साफ बयां कर रहा था।
इसके बाद वह भारत की दूसरी पारी के लिए मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने मैदान पर नहीं आए। हालांकि बीसीसीआई ने उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए ट्वीट किया। उसमें बोर्ड द्वारा बताया गया कि, "शुभमन गिल को पहली पारी में फील्डिंग के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं इसलिए एहतियात के तौर पर मैदान में नहीं उतरे हैं।"
न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में लगी थी चोट
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 19वें ओवर में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए। जयंत यादव की गेंद पर टॉम ब्लंडल ने स्क्वार लेग की ओर शॉट खेला, लेकिन गेंद Shubman Gill को लग गई। गिल तुरंत ही मैदान पर दर्द से कराहने लगे। ये देख फिजियो अंदर आए और उन्होंने गिल को फर्स्टएड दिया।
लेकिन गिल की तकलीफ कम नहीं हुई और फिजियो के साथ वह मैदान से बाहर चले गए। Shubman Gill के बाहर जाने के बाद मैदान पर सब्सिट्यूड प्लेयर के तौर पर सूर्यकुमार अंदर आए। बताते चलें, दूसरे दिन के अंत में भारतीय टीम ने 332 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और हाथ में पूरे 10 विकेट बचे हुए हैं।