VIDEO: शुभमन गिल ने जड़ा दनदनाता SIX, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद, रोहित की आंखे भी रह गई फटी की फटी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Shubman Gill ने जड़ा दनदनाता SIX, स्टेडियम की छत पर जा लगी गेंद, रोहित की आंखे भी रह गई फटी की फटी

Shubman Gill: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 45 भारत बनाम नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने विश्व कप 2023 के लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेला. वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने एक ऐसा शॉट जड़ा, जिसे देखने के बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित शर्मा की आंखे फटी की फटी रह गई. शुभमन गिल का ये छक्का अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shubman Gill का दनदनाता छक्का

publive-image

दरअसल पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने शादार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ कर अपनी मंशा को विरोधी टीम के सामने ज़ाहिर कर दी. तीसरे ओवर में नीदरलैंड के स्पिन गेंदबाज़ आर्यन दत्त गेंदबाज़ी करने के लिए आए. उनकी आखिरी गेंद पर गिल ने लॉन्ग ऑन कि दिशा में दनदनाता छक्का जड़ दिया और गेंद छत पर जा लगी. अब गिल का ये छक्का देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित शर्मा की आँखे फटी की फटी रह गई, उन्होंने भी गिल के 95 मिटर लंबे छक्के की ताऱीफ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय टीम को दमदार शुरुआत

publive-image

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने तेवर दिखाए. दोनों ने आक्रमक अंदाज़ में मेन इन ब्लू को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए हिटमैन और गिल ने 100 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि 100 रन टीम ने केवल 12 ही ओवर में बना लिए थे. इसके बाद गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Shubman Gill हुए आउट

publive-image

शुभमन गिल ने इस मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने 4 छक्के और 3 चौके जड़े. खास बात यह रही कि उन्होंने 159.38 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. गिल ने विश्व कप 2023 का तीसरा अर्धशतक इस मैच मे जड़ा, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सके. उन्हें वैन मीकेरेन ने अपना शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rohit Sharma shubman gill World Cup 2023 IND vs NED