शुभमन गिल ने खोज निकाला हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर, ऑक्शन में खरीदकर गुजरात टाइटंस को बनाना चाहेंगे IPL चैंपियन
Published - 06 Jul 2025, 12:31 PM | Updated - 06 Jul 2025, 01:20 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपनी विस्फोटक बल्लेबादी से भूकंप सा लगा दिया है. इंग्लिश गेंदबाज अपने ही घर में गिल के सामने पानी भरते नजर आए. पहले टेस्ट में 147 रनों की धमाकेदार पारी खेली. गिल का बल्ला या नहीं रूका. उन्होंने दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 269 रनों की विशाल पारी खेलकर इतिहास रच दिया. दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली.
वहीं आईपीएल 2025 में भी कप्तान खुद अकेले ही रन बनाने हुए नजर आए. दरअसल, हार्दिक पांड्या के चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम थोड़ी अनबैलेंस दिख रही है. जीटी को घातक ऑल राउंडर की कमी खल रही है. ऐसे में आगामी सीजन फ्रेंचाइजी इस 25 साल के धाकड़ ऑल राउंडर पर बड़ा दांव खेल सकती है वो खिलाड़ी स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
Shubman Gill ने खोज निकाला घातक ऑलराउंडर
गुजरात टाइटंस की टीम मेगा ऑक्शन के बाद काफी बदली हुई नजर आई. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम ने 18वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, जीटी की टीम में ऑल राउंडर की कमी साफतौर पर देखने को मिली. हार्दिक पांड्या साल 2022 में इस टीम का हिस्सा थे. उनके रहते यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही थी.
क्योंकि, पांड्या धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में अपना अमूल्य योगदान देते. लेकिन, अब कोई ऐसा ऑल राउंडर टीम में नजर नहीं आता है जो उनकी कमी को पूरा कर सकते. लेकिन, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हार्दिक पांड्या को तोड़ ढूंढ निकाला है. वो ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के घातक ऑल राउंडर जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
जैक एडवर्ड्स दूर कर सकते हैं हार्दिक पांड्या की कमी
ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) फर्स्ट क्लास करियर अच्छा है. लेकिन, उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन, विश्व भर में टी20 लीगों में अपना लोहा मनवा रहे हैं. मेजर क्रिकेट लीग में वाशिंगटन फ्रीडम का हिस्सा है. इस दौरान एडवर्ड्स ने 10 मैचों की 6 पारियों में 119 रन बनाए हैं. जबकि 12 विकेट अपने नाम किए हैं. उनमें काबिलियत है कि वो मौका मिलने पर हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं.
ऐसे में फ्रेंचाइजी की कोशिश होगी कि आईपीएल 2026 से पहले ऑक्शन में इस कंगारू खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला जाए. बता दें कि ऑलराउंर के रूप में अज़मतुल्लाह उमरज़ई जीटी की टीम का हिस्सा है. लेकिन, उनकी खराब प्रदर्शन के चलते आगामी सीजन से पहले छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह जीटी जैक एडवर्ड्स को अपने साथ जोड़ सकती है. जिन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलने का मौका मिल सकता है.
गिल की कप्तानी में GT ने IPL 2024 में किया ऐसा प्रदर्शन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 28वें सीजन में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, 14 मैच खेले. इस दौरान 9 मुकाबलों में जीत और 4 मैचों में ही हार मिली. 18 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. लेकिन, ऐलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ गुजरात का फाइनल में पहुंचने का नहीं बल्कि खिताब जीतने का भी सपना अधूरा ही रह गया.
GT ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीता था खिताब
गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल खिताब पहली बार 29 मई 2022 को अपने डेब्यू सीज़न में जीता था. उस समय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी. प्लेऑफ़ मैच के बाद फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर GT ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन, शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में अभी तक फ्रेंचाइजी ने फाइनल का सफर तय नहीं किया है.
View this post on Instagram
4,4,4,4,4... चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, सीमिंग कंडीशन में खेल डाली 115 रनों की पारी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर