''जस्सी भाई को चूना लगा दिया'', जसप्रीत बुमराह नहीं गिल को मिली टेस्ट कप्तानी, तो फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा, किया जमकर ट्रोल
Published - 24 May 2025, 02:52 PM | Updated - 24 May 2025, 02:57 PM

Jasprit Bumrah: बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarjkar) ने 24 मई की दोपहर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बहुत बड़ा झटका लगा है.
क्योंकि, चयनकर्ता ने काफी माथापच्ची करने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान चुना है. हालांकि, माना जा रहा था कि टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे बुमराह को फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया और जमकर अपनी भड़ास निकाली...?
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को BCCI ने बनाया रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी, सौंपी टेस्ट कप्तानी
BCCI ने टेस्ट में Jasprit Bumrah को नहीं शुभमन गिल को चुना नया कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarjkar) ने 24 मई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना गया है.
लंबे समय से बाहर चल रहे करूण नायर पर चयनकर्ताओं ने मेहरबानी दिखाई है. उन्हें 9 साल के बाद टेस्ट प्रारूप में वापसी करने का मौका मिला. जबकि साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन के पास डेब्यू का मौका होगा वहीं कप्तान के रूप में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की किस्मत चमक गई है. उन्हें टेस्ट प्रारूप में नया कप्तान चुना गया है. जबकि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है.
कप्तान बनाए जाने की तो दूर की बात है उनसे उपकप्तानी का भी पद छिल लिया. बता दें कि बुमराह टेस्ट में कप्तान बनना डिजर्व करते थे. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी की है.मगर, बीसीसीआई ने उन पर भरोसा नहीं जताया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया. बुमराह को कप्तानी नहीं दिए जाने पर फैंस ने एक्स पर अपना दुख बयां किया है
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
जसप्रीत बुमराह को पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं मिली. वहीं अब #BCCI ने शुभमन गिल को टेस्ट में नया कप्तान बनाकर #Jaspritbumrah𓃵 को लालीपॉप पकड़ा दी.#BCCI #TeamIndia #टीमइंडिया #Ajitagarkar pic.twitter.com/1evLdEIwnh
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) May 24, 2025
#JaspritBumrah deserve Captiancy
— Clutch God (@cricketbaba33) May 24, 2025
They did same as thed did with Hardik Pandya 😶 pic.twitter.com/zTlkx84nWh
I would have also wanted Jassi bhai to be the captain but looking at his fitness it is best for him that he is not the captain. #TeamIndia #JaspritBumrah pic.twitter.com/B2pUbBNSg1
— Arpit Verma (@Aarycrky) May 24, 2025What a downfall of Test cricket under Gautam Gambhir's coaching — a guy with a Test average of just 35 as a batter is now leading the team as a captain.#ShubmanGill #JaspritBumrah #GautamGambhir #BCCI
— Amit Kumar Sarangi (@amit_captain15) May 24, 2025
Even after test win in Australia as captain #jaspritbumrah don't get captaincy of #Indiantestteam
— Sourabh sharma (@Sourabhsha29335) May 24, 2025
Say byeeeeee to test cricket #JaspritBumrah I feel ur pain
— option trader (@TraderTejas) May 24, 2025
The option for captaincy must have been #JaspritBumrah and whenever he is unavailable #KLRahul should be given a chance.
— Neelesh 🕊 (@theNilesh_) May 24, 2025
He could be outdated in the #T20Cricket but he is still a relevant player for one day and #test.. #IndianCricket pic.twitter.com/cddDWFmxcp
जसप्रीत बुमराह के साथ अन्याय किया है चयनकर्ताओं ने.... ऑस्ट्रेलिया में एकमात्र टेस्ट इन्हीं की कप्तानी में जीते थे......!#JaspritBumrah #TeamIndia #BCCI
— Shivam Upadhyay (@Shivam_Ayodhya) May 24, 2025
Say byeeeeee to test cricket #JaspritBumrah I feel ur pain
— option trader (@TraderTejas) May 24, 2025
Tagged:
jasprit bumrah Shubman Gil ENG vs IND indian cricket team india tour of england team india bcci