VIDEO: डेंगू से ठीक होकर पहली बार मैदान पर उतरे शुभमन गिल, अहमदाबाद की पिच पर किया ये खास काम

Published - 13 Oct 2023, 02:17 PM

VIDEO: डेंगू से ठीक होकर पहली बार मैदान पर उतरे Shubman Gill, अहमदाबाद की पिच को पर किया ये खास काम

Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल डेंगू से ग्रसित चल रहे थे, जिसकी वजह से वह विश्व कप 2023 में अभी तक हिस्सा नहीं ले पाए हैं. टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि दूसरा मैच भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, लेकिन उस वक्त शुभमन गिल (Shubman Gill) अस्पताल में भर्ती थे और टीम के साथ ट्रैवल नही कर रहे थे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी एक झलक कैमरे में दिखी है. वह टीम इंडिया के साथ नज़र आए हैं.

मैदान पर लौटे शुभमन गिल

Shubman Gill
विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले शुभमन भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. हालांकि वह अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात की अभी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर है कि गिल डेंगू को मात देकर मैदान पर लौट चुके हैं. गिल की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह मैदान पर भारतीय टीम के साथ दिखे.

Shubman Gill की दिखी पहली झलक

Shubman Gill (1)

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें गिल को भारत की नई जर्सी में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल पिच पर शैडो प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके बाद वह पिच को परखते हुए भी नज़र आए. विश्व कप 2023 के लिए गिल भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. उन्होंने इस साल वनडे में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस के लिए भी अच्छी खबर है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे सारीज़ के पहले मैच में 74 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 104 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपने आखिरी 5 वनडे मैच में 2 शतक और 1अर्धशतक के साथ 345 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें:अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक

Tagged:

shubman gill team india IND vs PAK World Cup 2023