Shubman Gill ने अपनी पसंदीदा IPL फ्रेंचाइजी का बताया नाम, बोले- मौका मिले तो हमेशा खेलना चाहेंगे

Published - 24 Dec 2021, 12:39 PM

shubman gill names kolkata knight riders he would like to play for forever

आईपीएल 2022 की तैयारी में टीमें जोरों-शोरों से लगी हुई है. इस बीच खिलाड़ियों को लेकर भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी चुनिंदा टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि वो किस टीम की ओर से खेलना पसंद करेंगे. भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट से उबरने के बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में वापसी की थी. लेकिन, अब उन्हें फिर इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है.

मुझे विकल्प मिले तो मैं केकेआर के लिए हमेशा खेलना चाहूंगा- युवा बल्लेबाज

shubman gill

युवा बल्लेबाज का कहना है कि यदि उन्हें ऑप्शन दिया जाए तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेलना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो चुके इस बल्लेबाज को केकेआर मैनेजमेंट ने भी इस मेगा ऑक्शन में रिलीज कर दिया है. वहीं आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को अपनी टीम में बरकरार रखा है. एक वक्त था जब उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन, उन्हें रिलीज कर टीम ने चौंका दिया.

इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 'लव, फेथ एंड बियोंड' नाम की शॉर्ट फिल्म में अपनी बात रखते हुए कहा,

'मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है वो मेरे लिए वाकई काफी खास है. एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिए ही खेलना चाहते हो. यदि मुझे केकेआर के लिए खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिए खेलना चाहूंगा.'

ऐसा रहा केकेआर की ओर से युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन

Shubman Gill Favorite Franchise

बता दें साल 2018 में केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए थे. लेकिन, इसके बाद उनका स्ट्राइक रेट गिर गया था. जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. ओवरऑल गिल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 58 मैच खेले हैं.

58 मुकाबले में 123 के स्ट्राइक रेट से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 1417 रन बनाए हैं. केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने बयान में कहा था,

'इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो. लेकिन, यह ऐसे काम नहीं करता.'

बता दें कि मेगा ऑक्शन की वजह से इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

shubman gill