Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में टीम का संतुलन कैसा हो इसके विचार विमर्श पर लग गई है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ा दी है और इसी वजह से कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे खिलाड़ियों पर निगाह डाले हुए हैं जो भारत को अगला विश्व कप (World Cup 2023) जीता सके. इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की है.
शिखर धवन की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
वेस्टइंडीज दौरे से पहले माना जा रहा था कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. इसकी वजह थी बतौर ओपनर शुभमन गिल का असाधारण प्रदर्शन. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और टेस्ट, वनडे तथा टी 20 की 9 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं.
साथ ही दूसरे ओपनर ईशान किशन वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ वनडे में हिट रहे लेकिन टी 20 में उनके फ्लॉप होने का सिलसिला जारी है. इस तरह शुभमन गिल और ईशान किशन की नाकामी ने शिखर धवन के लिए उम्मीद बढ़ा दी है. संभव है उन्हें वनडे टीम में बतौर ओपनर मौका दिया जाए. अगर वे टीम में वापस आते हैं तो भारत की ओपनिंग मजबूत हो जाएगी.
ICC टूर्नामेंट्स में गरजता है गब्बर का बल्ला
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आगामी विश्व कप में इसलिए भी चुने जाने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि उनका ICC इवेंट्स में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए अनेकों बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी निभाने वाले बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2013 और 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक हैं. इसके अलावा 2015 और 2019 दोनों वर्ल्ड कप को मिलाकर धवन ने 10 मैचों में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए हैं. उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग हो रही है.
शिखर धवन का करियर
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल के कुछ वर्षों में कई खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर मौका दिया है लेकिन जो सफलता शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मिली है वो किसी को नहीं मिली है. शिखर धवन ने अपने करियर में 167 मैचों में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन बनाए हैं. वहीं 34 टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 2315 रन और 68 टी 20 मैचों में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानिए किस वजह से मिला ईनाम