शुभमन गिल ने आखिरकार रिलेशनशिप पर की खुलकर बात, बोले- ‘3 साल से वो...’

Published - 27 Apr 2025, 07:02 AM

shubman gill on dating sara tendulkar statement (1)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। जिसमें फीमेल फैन फॉलोइंग की संख्या ज्यादा है। समय-समय पर क्रिकेटर का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा है, तो अब शुभमन गिल ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने लोगों के नाम जोड़ने और पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर साफ शब्दों में बात की है। गिल ने अपनी तीन साल की रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा कर दिया है।

Shubman Gill ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा

shubman gill on dating sara tendulkar statement

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो सिंगल हैं और जो अफवाहें उनकी रिलेशनशिप को लेकर सामने आती रहती हैं, वो कभी-कभी उनपर काफी हंसते भी हैं, क्योंकि कई बार तो वो उस व्यक्ति से कभी मिले भी नहीं होते हैं। शुभमन गिल ने कहा कि

'मेरा मतलब है, मैं तीन साल से ज़्यादा समय से सिंगल हूं। उन्‍होंने कहा कि कई अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं। कभी-कभी तो ये इतना हास्यास्पद होता है कि मैंने अपने जीवन में कभी उस व्यक्ति को देखा या उससे मिला भी नहीं होता। मैं इस बारे में अफ़वाहें सुनता रहता हूं कि मैं इस व्यक्ति और उस व्यक्ति के साथ क्यों हूं, मैं और कहां रहूंगा'।

Shubman Gill बोले 'मेरे पास नहीं है 300 दिन साथ रहने का समय'

शुभमन गिल ने रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वो इतना ट्रैवल करते हैं, उनके जीवन में साल के 300 दिन किसी के साथ रहने का समय नहीं है। गिल ने कहा कि

"जैसे, मुझे पता है कि मैं इस बात पर केंद्रित हूं कि मुझे अपने पेशेवर करियर में क्या करना है। मेरी जिंदगी में साल में 300 दिन किसी के साथ रहने के लिए कोई जगह नहीं है। हम सड़क पर कहीं यात्रा कर रहे हैं। इसलिए किसी के साथ रहने या निवेश करने में सक्षम होने के लिए शायद ही कोई समय है, आप जानते हैं, रिश्ते में किसी के साथ रहने का समय है।"

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने स्टेडियम में उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग के दौरान गूंजने वाली आवाजों पर भी बात की और कहा कि,

"मैंने ये कई बार कहा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये ऑटोमेटिक स्विच की तरह है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज उन मंत्रों को सुन सकता है। ऐसा लगता है कि मेरे लिए इसे समझाना कठिन है। लेकिन जब आप क्षेत्र में होते हैं, तो आप लोगों को मंत्रोच्चार या कुछ भी नहीं सुन सकते। आप उस काम पर इतना केंद्रित हैं जिसे आपको पूरा करना है। आपका ध्यान इस बात पर है कि ठीक है, यह गेंदबाज मेरी ओर गेंदबाजी कर रहा है। हमें इतना स्कोर करने की जरूरत है या ये वो चीजें हैं जो मुझे करने की जरूरत है।"

बताते चलें, काफी समय से गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी के दौरान कई बार सारा तेंदुलकर का नाम स्टेडियम में गूंजता सुनाई देता है।

ये भी पढे़ं- IPL 2025 के बीच हटकेश्वर मंदिर दर्शन करने टीम के साथ पहुंचे शुभमन गिल, बटलर समेत सभी खिलाड़ियों ने किए महादेव के दर्शन

Tagged:

shubman gill sara tendulkar IPL 2025 Shubman Gill news
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर