शुभमन (कप्तान), श्रेयस, केएल, रियान, रिंकू, हार्दिक... 11 से न्यूजीलैंड के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 02 Aug 2025, 05:35 PM | Updated - 02 Aug 2025, 05:38 PM

Team India : भारत और श्रीलंका में वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन होना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) एकदिवसीय प्रारूप में कई टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. वहीं फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक जनवरी में न्यूजीलैंड को भारत के दौरे पर आना है.
इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में शुभमन को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. जबकि श्रेयस, केएल, रियान, रिंकू जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है.
जनवरी में Team India न्यूजीलैंड से खेलेगी 3 वनडे
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल 2026, जनवरी में भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. जबकि दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी वनडे इंदौर में 18 जनवरी को होगा.
मैच | तारीख (IST) | स्थान | समय |
---|---|---|---|
1st ODI | 11 जनवरी 2026 | वडोदरा (Kotambi Stadium) | दोपहर 1:30 PM |
2nd ODI | 14 जनवरी 2026 | राजकोट (Niranjan Shah Stadium) | दोपहर 1:30 PM |
3rd ODI | 18 जनवरी 2026 | इंदौर (Holkar Stadium) | दोपहर 1:30 PM |
शुभमन गिल को चुना जा सकता है कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना जा सकता है. जबकि रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेल सकते हैं. हिटमैन के बाद ज्यादा समय नहीं बचा है वो वनडे विश्व कप 2027 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसे में बीसीसीआई की पूरी कोशिश होगी रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जाए. ऐसे में वनडे प्रारूप में गिल वनडे कप्तान के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
आयरलैंड दौरे से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज इंजर्ड होकर पूरी शृंखला से बाहर
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समेत इन प्लेयर्स को मौका
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (Shreyas Iyer and KL Rahul) टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर की रीढ माने जाते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने मध्य क्रम में भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहली वनडे सीरीज होगी.
वहीं उनके अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी स्क्वाड शामिल किया जा सकता है. वहीं रियान पराग (Riyan Parag) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे युवा खिलाडि़यों के पास भी बड़ा मौका होगा. जिनके हाथों में भविष्य में टीम इंडिया (Team India) की कमान होगी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से बुमराह बाहर, अब सीधे इस मैदान पर करेंगे धमाकेदार वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर