New Update
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम (Team India) 12 जून को अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिवम दुबे (Shivam Dube) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
जबकि विराट कोहली के चहेते खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो सकती है. जिसने अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
शिवम दुबे की T20 World Cup 2024 से होगी छुट्टी
- शिवम दुबे को बड़ी उम्मीदों के साथ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल किया गया.
- उनकी वजह से कई खिलाड़ियों का पत्ता कट गया. दुबे मौका मिलने पर पूरी तरह से भुना नहीं पा रहे हैं.
- कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में शामिल किया है. लेकिन, उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा.
- बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ वह बैटिंग के लिए आए. लेकिन, कोई रन नहीं बना सके और टीम इंडिया मैच जीत लिया.
- पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम पाकिस्तान की बॉलिंग के सामने मुश्किल में थी. शिवम के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था.
- लेकिन वह बिना खाता खोले नसीम शाह की गेंद पर सॉफ्ट डिसमिसल का शिकार हो गए.
इस प्लेयर को मिल सकती है जगह
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार 2 मैच जीतने के बाद अमेरिका के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.
- शिवम दुबे के बाहर किया जाता है तो रिजर्व प्लेयर शुभमन गिल को पहले 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया किया जाएगा.
- उसके बाद गिल को प्लेइंग-11 में चांस दिया जा सकता है. शुभमन ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम में बैटिंग करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
गिल का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
- शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारते के लिए 14 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें 335 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला.
- हालांकि, गिल ने ICC टी20 विश्व कप के बड़े मंच पर कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन, बड़े मैचों में प्रेशर हैंडल करने का माद्दा रखते हैं.
- रोहित शर्मा उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चांस देते हैं तो वह अपने आप को साबित करने में पूरा जोर लगा देंगे.