Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के उबरते स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें भविष्य का विराट कोहली माना जाता है. फिलहाल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के साथ अमेरिका में है. उन्हें स्क्वाड में नहीं रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है.
इस बीच उनके दादाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने इस बात का धड़ल्ले से खुलासा किया है कि कौन-सा भारतीय खिलाड़ी उनके पोते से सबसे ज्यादा प्यार करता है? उस खिलाड़ी नाम जानकर आपने दिल में और सम्मान बढ़ जाएगा. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं…
Shubman Gill के दादा ने किया बड़ा खुलासा
- शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्हें प्रिंस का खिताब मिला है.
- विश्वभर में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. वह मॉर्डन क्रिकेट में उबरते युवा बल्लेबाजों की श्रेणी में टॉप आते हैं.
- भारतीय क्रिकेट में सचिन की जगह विराट कोहली ले चुके हैं. वहीं भविष्य में दूसरे विराट कोहली के रूप में गिल को देखा जाता है.
- गिल के भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. साथियों खिलाड़ियों के साथ उनके मजेदार वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं.
- लेकिन शुभमन गिल के दादा जी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया टीम इडिया में गिल को सबसे ज्यादा प्यार कौन करता है.
गिल से ये भारतीय खिलाड़ी करता है सबसे ज्यादा प्यार
- शुभमन गिल (Shubman Gill) को वैसे टीम इंडिया में सभी खिलाड़ी प्यार करते हैं. क्योंकि वह काफी यंग और उन्हें सीनियर से काफी आदर मिलता है.
- लेकिन एक खिलाड़ी खास होता है. जिसका खुलासा गिल के दादा ने कर दिया है.
- वायरल वीडियो में गिल के दादा से सवाल पूछा गया कि शुभमन गिल से टीम इंडिया में सबसे ज्यादा कौन-सा खिलाड़ी प्यार करता है.जिसका जवाब देते हुए कहा,
”उन्हें टीम में वैसे तो सभी प्लेयर्स से प्यार मिलता है. कोहली बहुत प्यार करता है…रोहित से भी मिलता है. लेकिन, सबसे ज्यादा कोहली जो है ना वो बहुत प्यार करता है.”
Shubman Gill's grandfather talking about on Virat Kohli and the bond of Kohli & Gill.❤️
King Kohli – What a guy he is, The pure soul. 🐐pic.twitter.com/IkeLkHouBv
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 11, 2024
गिल को 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं मिली जगह
- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने अजीत अगरकर ने 30 अप्रैल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया.
- जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम शामिल नहीं था. उनके इस फैसले से फैंस दंग रह गए थे.
- हालांकि, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीमें शामिल किया गया.टी20 विश्व कप में गिल मौका नहीं मिलने पर उनके फैंस ने बोर्ड के प्रति नाराजगी जाहिर की थी.