New Update
Team India: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम इन दिनों भाग ले रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 रोहित के लिए बतौर कप्तान आखिरी हो सकता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी के कंधे पर जाएगी. कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम काफी आगे है. हालांकि बुमराह और पंड्या नहीं बल्कि भारतीय टीम की कमान किसी और खिलाड़ी के कंधो पर जा सकती है.
हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह पड़े फीके!
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद नए कप्तान की घोषणा हो सकती है. हालांकि ऐसी पूरी संभावना है कि रोहित मेगा इवेंट के बाद कप्तानी से इस्तीफा सौंप दे. हिटमैन कई बार कप्तानी छोड़ने का इशारा दे चुके हैं.
- ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि हार्दिक पंड्या या बुमराह को ही भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
- टीम की कमान किसी युवा खिलाड़ी के कंधो पर जा सकती है. हार्दिक तीनों फॉर्मेट नहीं खेलते हैं, जबकि बुमराह ज्यादातर चोटिल रहते हैं.
इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान
- विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है.
- रिपोर्ट्स की मानें तो ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए युवा खिलाड़ियो की फौज रवाना की जाएगी, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.
- अगर गिल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान बनते हैं तो उन्हें भविष्य में भी भारतीय टीम का नियामित कप्तान घोषित किया जा सकता है. गिल तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में उनका पलड़ा ज्यादा भारी भी है.
आईपीएल 2024 में कर चुके हैं कप्तानी
- गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तानी की थी.जीटी ने उनकी कप्तानी में कुल 12 मैच में भाग लिया, जिसमें टीम को 7 मैच में हार और 5 मुकाबले में जीत मिली. कप्तानी का आंकड़ा तो औसतन रहा.
- लेकिन उन्होंने बतौर बल्लेबाज 12 मैच में 38.73 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 2 अर्धशतक के अलावा 1 अर्धशतक दर्ज है. हालांकि उन्होने भारत के लिए अब तक किसी भी मैच में कप्तानी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा