Shubman Gill: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. प्रचंड फॉर्म में चल रहे गिल के बार में क्रिकेट विशेषज्ञों ने विश्व कप शुरु होने पहले कहा था कि वे इस एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं. खुद गिल भी यही चाहते होंगे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. टूर्नामेंट शुरु होने के ठीक पहले गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए और ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं. लेकिन अब गिल से संबंधित एक अच्छी खबर आई है.
हॉस्पिटल से मिली गिल को छुट्टी
10 अक्टूबर को शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ गई जब प्लेटलेस डाउन होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालिया रिपोर्टों के मुताबिक उनकी तबियत पहले बेहतर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे फिर से होटल पहुँच गए हैं. बता दें कि गिल चेन्नई में ही हैं वे टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए हैं.
इस मैच से कर सकते हैं वापसी
शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच से तो बाहर हो ही चुके हैं. अब पाकिस्तान के खिलाफ भी वे शायद ही फिल्ड पर दिखें. डेंगू शारीरिक रुप से कमजोर कर देता है इसलिए पहले बेहतर महसूस कर रहे गिल को रिकवरी में सप्ताह या 10 दिन का समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को भी मिस कर सकते हैं. लेकिन 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल ये मात्र एक कयास लगाया जा रहा. इस पर बीसीसीआई की ओर से किसी भी तरह की ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
आखिरी 10 वनडे में शानदार रहा है गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) 2023 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले 10 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 599 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 121 रन रहा है. वहीं कुल 35 वनडे मैचों में वे 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1917 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा