ना उम्र रही... ना फॉर्म, 36 साल के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ना उम्र रही... ना फॉर्म, 36 साल के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा का करियर अब लंबा नहीं चलने वाला है. क्योंकि फॉर्म के साथ ही फिटनेस भी रोहित के साथ नहीं है. बावजूद इसके इसमें कोई शक नहीं रोहित शर्मा मौजूदा दौर के सर्वाधिक खतरनाक और सफल ओपनर्स में से एक हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई हिटमैन को लेकर किसी जल्दीबाजी में नहीं है लेकिन रोहित के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसकी तलाश शुरु हो चुकी है और जो नाम सामने आ रहा है वो प्रंचड फॉर्म में चल रहे एक युवा क्रिकेटर का है जो लंबे समय तक भारतीय टीम की कमान संभालने को तैयार है.

हिटमैन के बाद ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

publive-image

36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभवत: इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद भारतीय टीम (Team India) की कमान छोड़ देंगे. टी 20 की कप्तानी तो हार्दिक पांड्या को सौंपी जा चुकी है लेकिन टेस्ट और वनडे में इंडिया का कप्तान कौन होगा इस पर मंत्रणा जारी है. यहां ये बताना भी जरुरी है कि हार्दिक पांड्या टेस्ट नहीं खेलते हैं. इसलिए टेस्ट और वनडे के नए कप्तान के रुप में जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे है वो है 23 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का.

पिछले 6 महीने में गिल ने भरी है ऊंची उड़ान

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill)  एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं इसका अंदाजा सबको था लेकिन जिस तरह पिछले 6 महीने के दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया है उसने उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया सितारा बना दिया है और अब सभी ये मानने लगे हैं कि भारतीय क्रिकेट को कोहली के बाद गिल ही आगे ले जाएंगे. खुद कोहली ने भी उन्हें अगली पीढ़ी को लीड करने की बधाई दे दी है.

पिछले 6 महीने में गिल ने टेस्ट में शतक, वनडे में शतक और दोहरा शतक, टी 20 में शतक के बाद आईपीएल मे भी शतक जड़ अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा दिया है. गिल (Shubman Gill) के फॉर्म में निरंतरता है, वे शांत रहते हैं और मैच की परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं यही वजह है कि वे रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान के रुप में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

हार्दिक के लिए भी खतरा

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) टी 20 भी खेलते हैं और IPL में हार्दिक की कप्तानी में ही गुजरात टाइंटस की तरफ से खेलते हैं. हार्दिक बेशक टीम इंडिया की टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें आधिकारिक रुप से अभी टी 20 का कप्तान घोषित नहीं किया गया है इसलिए संभव है कि अगर बीसीसीआई सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान की नीति पर चले तो गिल टी 20 में भी हार्दिक को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकते हैं. शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में 15 टेस्ट में 2 शतक सहित 890 रन, 24 वनडे में 4 शतक सहित 1311 रन, 6 टी 20 में 1 शतक सहित 202 रन और 87 IPL मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतक सहित 2476 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ं- धोनी का शांत स्वाभाव या विराट का गुस्सा?, रवि शास्त्री ने इसे बताया अपनी पहली पसंद, और दिया चौकाने वाला जवाब

team india Rohit Sharma hardik pandya india cricket team shubman gill