बाबर आजम से 8 अक्टूबर को ही नंबर-1 का ताज छीन लेंगे शुभमन गिल, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बाबर आजम से 8 अक्टूबर को ही नंबर-1 का ताज छीन लेंगे Shubman Gill, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Shubman Gill: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें मैदान पर अपनी तैयारिया शुरु कर चुकी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी, जहां पर उसका सामना आस्ट्रेलिया से होने वाला है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आईसीसी बल्लेबाज़ी रैंकिंग्स पर नज़र डालें तो इस वक्त पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)नंबर 1 पर चल रहे हैं. हालांकि शुभमन गिल (Shubman Gill)उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में पछाड़ सकते हैं. बस उन्हें इतने रन बनाने होंगे.

Shubman Gill बन सकते हैं नंबर 1

ICC ODI Rankings

आईसीसी रैंकिंग्स में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इस वक्त नंबर 1 पर चल रहे हैं. उनके पास 857 अंक हैं. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill)की बात करें तो वह केवल 10 अंक पीछे चल रहे हैं. उनके पास 847 अंक हैं. हालांकि 8 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अगर शुभमन गिल 22 रन जड़ देते हैं तो वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को पछाड़ कर नंबर 1 पर आ सकते हैं. बता दें कि बाबर आज़म का बल्ला एशिया कप 2023 में बढ़-चढ़ कर नहीं बोला था. वहीं शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में शानदार प्रदर्शन किया था.

दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

ICC ODI Rankings (1)

बाबर आजम (Babar Azam)की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी पांच वनडे मैच में 267 रन बनाए हैं. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद शानदार कमबैक किया था. उन्होंने सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 121 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने खेली गई वनडे सीरीज़ में शतक जमाया था. उन्होंने अपने आखिरी 5 वनडे मैच में 345 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1अर्धशतक अपने नाम किया है.

अब तक ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

ICC ODI Rankings (2)

बाबर आज़म ने 49 टेस्ट मैच में 3772 रन बनाए हैं. वनडे में 108 मैच खेलते हुए उन्होंने 5409 रन बनाए हैं. वहीं 104 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 3485 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill)की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 966 रन जड़े चुके है. 35 वनडे मैच में उन्होंने 1917 रन बनाए हैं. इसके अलावा 11 टी-20 मैच में 304 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढे़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोई हुआ चोटिल, तो किसी की किस्मत ख़राब, यहाँ देखें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-11

babar azam shubman gill ICC ODI Rankings 2023