रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों कप्तान है. उन्होंने विराट कोहली के कैंप्टेंसी छोड़ने के बाद साल 2021 में रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बना दिया गया था. इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा. लेकिन बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से रोहित को 1 से 2 साल के अंदर कप्तानी का पद छोड़ना पड़ सकता है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनके बाद किस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है? वहीं एक 23 के खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है कि जिसे भविष्य टीम इंडिया की भागडोर थमाई जा सकती है.
Rohit Sharma के बाद हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा भारत का कप्तान?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में आकर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देते है. हो सकता है कि रोहित शर्मा इस साल भारत कोविश्व कप जीताकर क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दें. जिसके बाद चयनकर्ता नए कप्तान की तलाश में जुट जाएंगे.
अगर भविष्य में टीम इंडिया के नए कप्तान की बात की जाए तो इस समय भारत के पास कई युवा खिलाड़ी मौजूद है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रखा है. उसमें एक नाम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का है. गिल टीम इंडिया के सबसे उबरते हुए खिलाड़ियों में से एक है. उनकी उम्र महज 23 साल है. वह कम से कम अभी 15 साल तक और टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.
इस दौरान वह कैप्टेंसी के लिहाज से पूरी तरह से परिपक्व हो जाएंगे. क्योंकि वह इस समय टीम इंडिया के बेस्ट कप्तानों के साथ खेल रहे हैं. जहां उन्हें विराट कोहली, रोहित शर्मा से कप्तानी के बारे में सीखने के लिए बहुत कुछ मिल रहा है. यही कारण है कि भविष्य में टीम प्रबंधन उन्हें कप्तान के रूप में चुन सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ संभाल सकते है टीम की कमान
टीम इडिया का एशिया कप और वनडे विश्व कप के जरिए शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. जिसकी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि कई नए चेहरों को टीम में जगह मिल सकती है.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी का जिम्मां सौंपा जा सकता है. लेकिन हार्दिक पांड्या के टीम में रहते हुआ ऐसा हो पाना संभव नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों में किसे कप्तान नियुक्त करते हैं.