शतक ठोकने के बाद भी शुभमन गिल पर गिरी गाज, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, 26 साल के इस नौसिखए खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Published - 06 Feb 2024, 05:58 AM

शतक ठोकने के बाद भी Shubman Gill पर गिरी गाज, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, 26 साल के इस नौसिखए खिलाड़ी न...

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत की इस जीत में लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम योगदान रहा. गिल दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम के जीत की नींव रखी जो अंत में निर्णायक साबित हुई. लेकिन इस शतकीय पारी के बावजूद शुभमन तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

Shubman Gill हो सकते हैं बाहर

Shubman Gill
Shubman Gill

दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी खेलने से पहले गिल की उंगली में चोट लग गई थी और उन्हें काफी दर्द था लेकिन बल्लेबाजी के लिए उन्होंने इंजेक्शन का सहारा लिया. अब अगर उनकी उंगली की चोट सही नहीं होती है तो फिर वे तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

11 माह बाद जड़ा शतक

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में शतक लगाया. गिल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और शतक के पहले 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. इस वजह से उनपर टीम से ड्रॉप होने का दबाव था लेकिन उनके शतक ने उन्हें संजीवनी दे दी है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Virat Singh
Virat Singh

अगर शुभमन गिल तीसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह 26 वर्षीय विराट सिंह (Virat Singh) को टीम में मौका दिया जा सकता है. विराट झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और रणजी ट्रॉफी 2024 के 5 मैचों की 8 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 360 रन बना चुके हैं. वहीं कुल 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 11 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 2767 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय पिच पर उठ रहे सवालों पर भड़के राहुल द्रविड़, गांगुली समेत इन आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का दामाद बना बैठे हैं राहुल द्रविड़, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI से नहीं कर रहे ड्रॉप

Tagged:

virat singh shubman gill Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.