शुभमन गिल ने चकनाचूर किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा करते ही रच दिया इतिहास

Published - 24 Sep 2023, 10:18 AM

Shubman Gill broke Rohit Sharma's record by hitting most sixes in the year 2023

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कई महीनों से अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। विपक्षी गेंदबाजों को कुटाई करते हुए वह खूब सारे रन कूट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में भी उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच 24 सितंबर को खेले गए दूसरे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने महज एक छक्का जड़ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।

Shubman Gill ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Shubman Gill

24 सितंबर को इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए केएल राहुल एंड कंपनी को बुलाया। भारत की ओर से ओपनिंग के लिए रुतुराज गायकवाड और शुभमन गिल (Shubman Gill) आए।

इस दौरान जब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सीन एबॉट की गेंद पर मैच का पहला छक्का लगाया तो उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, शुभमन साल 2023 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Shubman Gill निकले रोहित शर्मा से आगे

Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad

रोहित शर्मा ने साल 2023 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 43 छक्के जड़े हैं। जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) अब तक इस साल 45 छक्के लगा चुके हैं। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को बुलाया। लेकिन रुतुराज गायकवाड भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। हालांकि, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की जोड़ ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team shubman gill ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.