शुभमन गिल ने शतक के बाद विराट के आगे झुकाया सिर, तो कोहली ने भी डगआउट से दी शाबाशी, जश्न का VIDEO हुआ वायरल
Published - 11 Mar 2023, 09:41 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच बीते मैच के साथ रोमांचक हो गया है। इस रोमांचक जंग का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बेहकरीन बल्लेबाजी से कंगारूओं के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा ताबड़तोड शतक भी पूरा किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडिय में गिल शतक लगाने के बाद बेहद शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है।
Shubman Gill ने झुकाया सिर
भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी लाजवाब पारी से टीम इंडिया की नईया को पार लगा दिया है। उन्होंने बेहतरीन अंदाज में शतक जड़कर हर किसी को खुशी मनाने का मौका दे दिया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गिल ने अपने करियर का कमाल का दूसरा शतक ठोका। इस शतक को बनाने में गिल ने 194 गेंदो का सामना किया। यह शतक पारी के 62वें ओवर की पहली गेंद पर आया।
टॉड मर्फी की इस गेंद पर गिल ने चौका मार कर धुआंधार शतक लगाया। इस सैंकड़े को जड़ने के बाद शुभमन गिल ने हवा में बल्ले को लहराया और ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए किंग कोहली को सिर झुकाकर इस शतक को उन्हें समर्पित किया। इसी बीच कोहली समेत टीम के सभी खिलाड़ी उनके शतक का चौका लगाने के बाद खुशी के मारे झूम उठे। इसी दौरान क्रीज पर उनके साथ मौजूंद धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके।
Shubman Gill ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा हुआ। जिसका सामना करने में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बहतरीन शुरूआत दिलाई। इसके बाद गिल ने पुजारा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी ठोका। उन्होंने यह शतक 194 गेंदो में बनाया। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने 69 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर कोहली 7 और गिल 111 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।
Tagged:
shubman gill Virat Kohli team india cheteshwar pujara ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023