"हम उनको रोक लेते लेकिन", शुभमन गिल ने दिल्ली से हार के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास, फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"हम उनको रोक लेते लेकिन", Shubman Gill ने दिल्ली से हार के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास, फोड़ा हार का ठीकरा

DC vs GT: पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मौजूदा सीजन बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही लिहाज से कुछ खास नहीं घट रहा है. उनकी टीम को 9 में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 5वीं  हार दिल्ली के खिलाफ 24 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में आई.

जहां शुभमन ने टॉस जीतने के बाद मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उन्होंने बोर्ड पर 224 रन लगा दिए. जवाब में राशिद खान और डेविड मिलर के बूते गुजरात ने लड़ाई तो की लेकिन फिर भी 4 रन से पीछे रह गए. इस हार के बाद शुभमन गिल ने इशारे से अपनी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हार का ठीकरा फोड़ा।

हार के बाद Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले में अंत तक भरपून रोमांच देखने को मिला. अंत तक यह कहना मुश्किल था कि मैच का रूख किस टीम की ओर पलट सकता है. गुजरात को इस मैच को 20वें ओवर में जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे. राशिद ने मुकेश की पहली गेंद पर ही चौका दूसरी पर छक्का जड़ GT की उम्मीदों को बरकरार रखा. लेकिन, अंत में 3 गेंदों में 11 रन नहीं बन सके. हार के बाद कप्तान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''हारने के बाद बुरा तो लग रहा है लेकिन यह कमाल का मैच था. सभी खिलाड़ियों ने मज़बूत चरित्र का परिचय दिया है. हमें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि हम मैच से बाहर है. जब आप इस तरह के स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको लगातार आक्रामक शॉट खेलना होता है.इम्पैक्ट नियम के कारण अच्छे स्कोर बन रहे हैं.इससे बल्लेबाज़ी को गहराई मिलती है.

"हमारे गेंदबाजों ने अंत में ज्यादा रन लुटा दिए" - शुभमन

  • गुजरात के गेंजबाजों ने इस मै शुरूआत में दिल्ली पर शिकंजा कसे रखा था. पॉवर प्ले नें GT के गेंजबाजों ने 44 रन के स्कोर पर 3 विकेट चटका दिए थे. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि यहां DC की टीम 170-180  रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाएंगी.
  • लेकिन, ऋषभ पंत ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए मोहित शर्मा के 20वें ओवर में 31 लूट लिए. जिसकी वजह से 15-25 रन ज्यादा बने. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) गेंदबाजी पर अपना पक्ष रखते हुए कहा,

''एक स्टेज पर हमें लगा था कि हम उन्हें 200 के क़रीब रोक लेंगे लेकिन अंतिम के तीन ओवरों में हमने काफ़ी रन दिए. हालांकि, यह स्कोर भी इस ग्राउंड पर प्राप्त किया जा सकता था.''

यदि कोई सेट बल्लेबाज या फिनिशर है, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर विकेट में कुछ है तो ठीक है, लेकिन इस तरह की पिचों पर, आपको यह सुनिश्चित करना होगा.''

यह भी पढ़े: 40 चौके-26 छक्के, T20 पैसा वसूल मैच, आखिरी ओवर में थम गई सांस, 224 के रनचेज में खूब लड़ा गुजरात

shubman gill IPL 2024 DC vs GT 2024