DC vs GT: 40 चौके-26 छक्के, T20 पैसा वसूल मैच, आखिरी ओवर में थम गई सांस, 224 के रनचेज में खूब लड़ा गुजरात
DC vs GT: 40 चौके-26 छक्के, T20 पैसा वसूल मैच, आखिरी ओवर में थम गई सांस, 224 के रनचेज में खूब लड़ा गुजरात

DC vs GT: आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.  कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं दिल्ली ने पहले निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरत टाइटंस की टीम ने विकेट 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी और दिल्ली ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया. अगर आपने इस मैच को मिस कर दिया है तो हम आपको हाइलाइट्स के जरिए इस मैच की हर खास गतिविधि से रूबरू कराएंगे.

DC vs GT Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || दिल्ली – 44/3

  • दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में पहले ओवर में शुरूआत अच्छी की. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही ओमरज़ाई के ओवर में चौका जड़ दिया. उन्होंने 2 चौके की मदद से 10 रन बटौरे.
  • लेकिन, संदीप वारियर ने दिल्ली की टीम को चौथे ओवर में बैक टूक बैक 2 बड़े झटके दिए और  दिल्ली को बैक फुट पर धकेल दिया.
  • चौथे ओवर की दूसरी गेद पर संदीप वारियर ने घातक बल्लेबाजी कर रहे फ़्रेज़र-मक्गर्क को 23 रन पर चलता किया.जबकि पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया.
  • पॉवर प्ले के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर संदीप वारियर ने साई होप का विकेट लिया. दिल्ली की 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना सकी.

7 से 15 ओवर || दिल्ली – 127/3

  • लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने दिल्ली की पारी को संभाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियो के बीच 34 गेदों में 50 रनों की पार्टनरशिप हुई.
  • पंत और अक्षर ने गियर चेंज करते हुए 10, 11, और 12 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 प्रतिओवर की औसत से रन बटौरे.
  • अक्षर ने  पारी के 10वें ओवर में राशिद खान को टारगेट किया. उनके इस ओवर में 2 गेदों को बाउंड्री के बाहर भेज दिया
  • 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत ने हाथ खोले. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद को सीमा रेखा के बाहर 6 रन के लिए भेज दिया और अक्षर पटेल ने चौथी गेंद पर चौका जड़, इस ओवर से 13 रन बटौरे.
  • शाहरूक खान 14 ओवर अच्छा जा रहा था उन्होंने 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही दिए थे. लेकिन, अक्षर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया.
  •  राशिद के 15वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए. इस ओवर में अक्षर पटेल ने चौका जड़ 37 गेंदों में अपना पचास पूरा किया.

16 से 20 ओवर || दिल्ली – 224/4

  • अक्षर पटेल ने 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए नूर अहम के ओवर में बैक टू बैक 2 छक्के जड़े, लेकिन, अगली गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हो गए.
  • ऋषभ पंत ने मोहित के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. इसी के साथ उन्होंने 34 गेंदों में इस सीजन का तीसरा पचासा पूरा किया.
  •  स्टब्स  ने 19 वें ओवर में साई किशोर ओवर में 4, 6,4, 6 की मदद से 22 रन ठोक दिए.  उन्होंने 7 गेंदों पर 26 रन बनाए.
  • दिल्ली ने आखिरी में मोहित शर्मा के ओवर में 6, 4, 6, 6 और की मदद से स्कोर बोर्ड पर 224 रन लग दिए. मोहित के आखिरी ओवर में 31 रन आए. वहीं पंत 88 रन बनाकर नाबाद लौटे.

DC vs GT Highlights: दूसरी पारी

DC vs GT Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर ||  गुजरात– 67/1

  • पारी की शुरूआत करने आए कप्तान शभमन गिस इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और नॉर्खिये के दूसरे ओवर में 5 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए.
  • जिसके बार ऋद्धिमान शाह और साईं सुदर्शन ने गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों मे पॉवर प्ले का सही ढंग से इस्तेमाल करते हुए 6 ओवरो में…1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए.
  • जिसमें शाह ने 33 और साई सुदर्शन ने 27 रनों का योगदान दिया.

7 से 15 ओवर || गुजरात – 147/5

  • कुलदीप यादव एक बार कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ऋद्धिमान शाह को 39 रन पर आउट कर अपनी टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया.
  • अगले ही ओवर में बापू यानी अक्षर पटेल ने अपना काम कर दिया. उन्होंने 12वें ओवर की पहले गेंद पर अब्दुल्ला ओमरज़ाई को अपना शिकार बनाया.
  • रसिख दार सलाम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर साई सुदर्शन को 65 रनों पर रोक दिया जो तेजी से रन बटौर रहे थे. रसिख दार की यह आईपीएल में पहली विकेट है.

16 से 20 ओवर || गुजरात – 220-8

  • गुजरात को 16 ओवर समाप्त होने के बाद 24 में 73 रननों की दरकार थी. डेविड मिलर और राशिज खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे.
  • मिलर ने 17वें ओवर में गियर शिफ्ट करते हुए नॉर्खिया के ओवर में पहली 2 गेंदों में चौका जड़ दिए. चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार 2 छक्के देखने को मिले.
  • मिलर ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया और  18वें ओवर तीसरी गेंद पर मुकेश ने उन्हें  55 रनों पर चलता कर दिया.
  • गुजरात को इस मैच को 20वें ओवर में जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे. राशिद ने मुकेश की पहली गेंद पर ही चौका दूसरी पर छक्का जड़ दिया.अब यहां से 3 में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. लेकिन अंत में दिल्ली ने इस मैच 4 रन से जीत लिया.

यह भी पढ़े: हो गई भविष्यवाणी! IPL 2024 के टॉप-4 में इन टीमों की होगी एंट्री, आखिरी 4 में से ये टीम लगाएगी छलांग

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...