New Update
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। खिताब जीतने के बाद रोहित ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी टी20 मैच है। हिटमैन के रिटायरमेंट के साथ ही एक भारतीय खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। क्योंकि वह अब टी20 में रोहित की जगह पूरी तरह से ले लेगा। यानी वह ओपनर अब टी20 क्रिकेट में खेलता नजर आने वाला है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma के बाद यह खिलाड़ी बनेगा ओपनिंग बल्लेबाज
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के रिटायरमेंट के बाद टी20 क्रिकेट में कई ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं। इनमें सबसे ऊपर शुभमन गिल का नाम है।
- टी20 क्रिकेट में रोहित की जगह कौन ले सकता है। गिल के ओपनिंग बल्लेबाज बनने की संभावनाओं का अंदाजा जिम्बाब्वे सीरीज की टीम को देखकर भी लगाया जा सकता है।
- मालूम हो कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान गिल को सौंपी गई है। ऐसे में यह तय है कि वह यहां बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे।
शुभमन गिल होंगे परमानेंट ओपनर
- बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
- उनकी जगह टीम में बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया था।
- हालांकि गिल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया था। लेकिन अब रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद यह तय हो गया है कि गिल भारत के अगले ओपनर होंगे।
- मालूम हो कि गिल वनडे में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं। ऐसे में अब वह टी20 क्रिकेट में भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
- अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
- इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने 27.63 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं।
- गिल ने इस फॉर्मेट में एक शतक भी लगाया है और 126 रनों की शानदार पारी खेली है।
ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की खुशी देकर रूला गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अचानक एक साथ किया रिटायरमेंट का ऐलान