रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी पारी खेल सभी का दिल जीत लिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरें। इसी बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक भी ठोका। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के फ़ॉर्म में आते ही टीम इंडिया के एक खूंखार बल्लेबाज का करियर खत्म होता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
Shubman Gill के फ़ॉर्म में आते ही इस खिलाड़ी की बढ़ी मुसीबतें
दरअसल, 10 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के नॉकआउट स्टेज का तीसरा मैच खेला गया। इसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धुआंधार पारी खेल अपनी फ़ॉर्म में वापसी की। पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरें। इस बीच उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का आठवां अर्धशतक भी ठोका।
इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के खूंखार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। क्योंकि शुभमन गिल के आउट ऑफ फ़ॉर्म होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यशस्वी जायसवाल टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। पर अब उनके लिए ऐसा करना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Shubman Gill ने खेली धुआंधार पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला था। कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम में अपनी दावेदारी ठोंकी थी। लेकिन अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के फ़ॉर्म में लौटते ही उनके लिए अब टीम इंडिया का हिस्सा बनना काफी मुश्किल लग रहा है।
इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की वापसी भी यशस्वी जायसवाल का भारतीय टीम से पत्ता काट सकती है। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल पाता है या नहीं। इसी के साथ बता दें कि यशस्वी जायसवाल को एशियन गेम्स 2023 के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा