वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 5 अक्टूबर से भारत में मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलना है। इस भिड़ंत में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा।
वहीं, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी फ़ॉर्म में लौट आया है। 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में इस बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ धमाल मचा दिया।
World Cup 2023 से पहले फ़ॉर्म में लौटा ये भारतीय खिलाड़ी
श्रीलंका में इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा है, जिसका हिस्सा टीम इंडिया भी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस दौरान भारतीय टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी अपनी पुरानी लय में नजर आया। आईपीएल 2023 के बाद से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर फॉर्म में वापसी का सबूत दिया। जिस खिलाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली। जिसको देख फैंस खुशी से झूम उठे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 से पहले खेली तूफ़ानी पारी
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरा किया था, जहां उन्होंने वनडे, टी20 और टेस्ट मैच खेले थे। इन तीनों ही सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टी20 के पांच मुकाबलों में उन्होंने 102 रन जड़े। तीन वनडे मैच में उन्होंने 126 रन ठोके, जबकि टेस्ट की तीन पारियों में उन्होंने 45 रन जड़े।
इसके अलावा एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा था। 2 सितंबर को हुए इस मैच में वह 10 रन ही बना सके थे। हालांकि, 10 सितंबर को खेले गए मैच में उन्होंने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए। जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा की मुश्किलें कम हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर