शुभमन गिल ने किया ओपनिंग जोड़ी का ऐलान, दोस्त से ओपन कराने के लिए इस होनहार खिलाड़ी की चढ़ाई बलि

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill announced the opening pair for the 1st t20 ind vs zim match

जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ कौन ओपनिंग करेगा इसका खुलासा हो गया है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका आगाज 6 जुलाई से होगा। वहीं,  इससे पहले टीम के ओपनर को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल का जोड़ीदार बनेगा। तो आइए जानते हैं कि IND vs ZIM के पहले टी20 मैच में भारत का दूसरा ओपनिंग बल्लेबाज कौन होगा?

IND vs ZIM: पहले मैच में शुभमन गिल का जोड़ीदार बनेगा ये खिलाड़ी 

  • छह जुलाई से टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत होने वाली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले फैंस के दिलों में सवाल उठ रहा है कि इस मैच में कप्तान शुभमन गिल का जोड़ीदार कौन बनेगा?
  • वहीं, अब इस कड़ी में बड़ा अपडेट मिला है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 वर्षीय खिलाड़ी को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं।

खुद कप्तान शुभमन गिल ने किया खुलासा

  • शनिवार को खेले जाने वाले IND vs ZIM टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की, जिसमें उनसे कई सवाल किए गए।
  • इस बीच जब शुभमन गिल से मैच के लिए टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए अभिषेक शर्मा आएंगे।
  • शुभमन गिल ने खुलासा करते हुए कहा, ‘अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे. और ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे.’’
  • जानकारी के लिए बता दें कि गायकवाड़ भी ओपनिंग के तौर पर खेलते हैं. लेकिन दोस्त के लिए गिल ने उनकी बलि चढ़ाते हुए अभिषेक को ओपन के लिए चुना है. हालांकि रूतुराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे.

टीम में कर सकते हैं जगह पक्की!

  • आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बल्लेबाजी से दर्शक भी काफी प्रभावित हुए।
  • पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ रन कुटें। ऐसी बैटिंग की वजह से ही वह राष्ट्रीय टीम में उनकी एंट्री हो सकती।
  • जिम्बाब्वे दौरे के लिए अभिषेक शर्मा का चयन कर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ा मौका दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनके पास टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्का करने का सुनहरा अवसर है।

गेंदबाजी से कहर बरपाने की है काबिलियत

  • अगर अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे तो उनके लिए टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा पेश करना आसान हो जाएगा।
  • क्योंकि रोहित शर्मा के टी20 से रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह खाली हो चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया उनकी रिप्लेसमेंट में की खोज में है। हालांकि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अपनी गेंदबाजी का फायदा हो सकता है।
  • दरअसल, उनके पास गेंद से भी कहर बरपाने की क्षमता है। आईपीएल 2024 में जब भी कप्तान ने भरोसा जताते हुए अभिषेक शर्मा को गेंद सौंपी, उन्होंने टीम को विकेट दिलाए। उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए और दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma shubman gill IND vs ZIM IND vs ZIM 2024