World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबाला 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच के बाद तस्वीर आइने की तरह एक दम साफ हो जाएगी कि भारती टीम फाइनल मैच किस टीम के साथ खेलेगी.
मगर इस बीच जानकारी सामने आ रही हैं कि भारत सालामी बल्लेबाज शुभमन गिल समेत दो बड़े झटके लगे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव करते हुए इन 2 धाड़क खिलाड़ियों को मौका दें सकते हैं.
World Cup 2023: गिल के अलावा यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर?
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर है. जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कपंनी इतिहास रच देंगी. भारत ने अभी तक जिस लहजे में क्रिकेट खेला है. उसने विपक्षी टीमों को बता दिया हैं कि यह कप हमारा है. मगर फाइनल मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही हैं कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रैंप के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
क्योंकि गिल को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ परेशानी में देखा गया था. हालांकि उनकी फिटनेस पर अभी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. क्योंकि फाइनल मैच के लि टीम इंडिया के पास 2 दिन बाकी है, ऐसे में गिल पूरी तरह से फिट हो सकते हैं.
वहीं दूसरे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव है. जिन्हें फाइनल मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्हें कई बार मौके दिए गए. मगर वह इन मौकों पर खरा नहीं उतर सके. सेमीफाइनल में उनके पास मौका था कि वह अंतिम 1 ओवर 15 से 20 रन बनाकर दें सकते थे, लेकिन सूर्या 2 गेंदे खराब कर चलते बनें. सूर्या की जहग पांड्या की वापसी हो सकती है!
World Cup 2023: फाइनल में यह हो सकते हैं बड़े बदलाव
रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल मुकाबले में पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम पिच और कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग-11 का चुनाव कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा को इससे पहले भी कई बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऐसा करते हुए देखा गया है. उन्होंने शुरुआती मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और अश्विन का बखूबी इस्तेमाल किया.
गिल क्रैंप के चलते नहीं खेलते हैं ईशान किशन को मौका मिल सकता है. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को बाहर कर पांड्या की वापसी कराई जा सकती है. क्योंकि सूर्या ने 1, 2, 22, 12, 49, 2 रनों की पारियां खेलकर टीम को ही नहीं फैंस भी निराश किया है. जबकि हार्दिक पांड्या टीम को गेंदबाजी के साथ बैटिंग में अहम किरदार अदा सकते हैं.
यह भी पढ़े: “सबसे महान, विराट शतकों का प्रधान”, 50वां ODI शतक जड़कर सचिन से आगे निकले विराट, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार