IND vs AUS: दूसरा मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए 2 मैच विनर खिलाड़ी, वजह आई सामने

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill and Shardul Thakur out of ind vs aus 3rd ODI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AUS) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। पहला मुकाबला अपने नाम करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में भी जीत दर्ज की। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रृंखला का आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। राजकोट का मैदान इस भिड़ंत (IND vs AUS) का गवाह बनेगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। एक साथ भारत को 2 बड़े झटके लगे हैं। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।

IND vs AUS: ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर!

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज जारी है, जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन  27 सितंबर को खेले जाने वाले तीसरे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

जहां एक तरफ रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को तीसरे मैच में वापिस होगी, तो वहीं दो स्टार खिलाड़ियों को इस मैच में ब्रेक दिया जाएगा। हाल ही में 'इंडियन एक्सप्रेस' के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शुबमन गिल और शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs AUS: स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी

Rohit Sharma And Virat Kohli (1)

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबले खेला जाएगा। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी होगी। एशिया कप 2023 के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। हालांकि, केएल राहुल की अगुवाई में भारत ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया की पांच विकेट से जीत हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 99 रन गंवाया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india indian cricket team ind vs aus Shardul Thakur shubman gill