शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), अभिमन्यु, अर्शदीप, जुरेल....वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 11 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 11 Aug 2025, 04:46 PM

Shubman Captain Shreyas Vice Captain Abhimanyu Arshdeep Jurel 15 Member Team India For West Indies Test Series 1

Team India: इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करने के बाद अब शुभमन गिल अपने अगले इम्तिहान के लिए तैयार है। इंडियन टेस्ट टीम को अगली सीरीज अब वेस्टइंडीज के साथ खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी भारत के पास है। जिसके चलते कप्तान गिल हर हालात में इस सीरीज में जीत की उम्मीद कर रहे हैं। सिर्फ ये ही आगामी सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिती भी सुधारना चाहेगी।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। कप्तान गिल को बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर की साथ भी मिल सकता है, उनकी इस सीरीज में वापसी की खबरें आई हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की टीम क्या हो सकती है? जानिए ...

शुभमन गिल की कप्तानी में WI के खिलाफ खेलेगी Team India

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। इस टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ही कप्तानी करते दिखाई देंगे। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की है।

श्रेयस अय्यर की उप-कप्तान बनकर होगी Team India में वापसी?

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी की बात कही जा रही है। सिर्फ ये ही नहीं उनकी बतौर टेस्ट टीम में उप-कप्तान के तौर पर वापसी कराई जा सकती है। वो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन्हें स्क्वाड में स्थान नहीं मिला था। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाज रन बनाता दिखाई दे सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की सलामी जोड़ी के तौर पर केएले और यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते है। साईं सुदर्शन को इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है। वहीं, नंबर- 3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर रन बनाने उतरेंगे। करुण नायर की टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर सरफराज खान की टीम में एंट्री कराई जा सकती है।

वहीं, इस सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिल सकता है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए ध्रुल जुरेल का नाम सामने है। ऋषभ पंत इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो सकता है। भारत में आयोजित होने वाली इस सीरीज में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ ही वाशिगंटन सुंदर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को इस बार मौका मिलेगा। वहीं, पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा उठाते दिखाई देंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों का शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट2-6 अक्टूबरनरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबरअरुण जेटली स्टेडियम

Tagged:

shubman gill team india kl rahul shreyas iyer bcci IND vs WI
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर