"जर्सी नंबर-7 ने लगाया छक्का, मलिंगा और संगाकारा को मिली हार", IPL 2022 के फाइनल में दोहराया गया 2011 WC का फाइनल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shubhman Gill Six recreated 2011 wc final

Shubhman Gill: गुजरात टाइटंस के स्टाइलिश ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को मैच जितवाया. आरआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जिसके चलते वह बोर्ड पर सिर्फ 130 रन ही लगा पाए. ऐसे में टाइटंस ने 19 ओवर के अंदर-अंदर ही टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. हालांकि मैच में कुछ ऐसे संयोग देखने को मिले की सबको 2011 वर्ल्डकप फाइनल की याद आ गई.

Shubhman Gill ने छक्का जड़कर दिलाई 2011 WC की याद

आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) गुजरात टाइटंस के लिए 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. साथ ही गुजरात टाइटंस के पास कोचिंग स्टाफ में गैरी क्रिस्टन और आशीष नेहरा की जोड़ी भी मौजूद थी. इतना ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम यानी राजस्थान रॉयल्स के डगआउट में 2 लंकाई लेजेंड कुमार संगाकारा और लसिथ मलिंगा भी मौजूद थे. सोने पर सुहागा तो तब हुआ जब 7 नंबर की जर्सी पहनने वाले शुभमन ने छक्का जड़कर टाइटंस को आईपीएल का टाइटल जितवाया.

अगर आपको याद होगा तो 2011 के विश्वकप फाइनल में (भारत बनाम श्रीलंका) भी हूबहू ऐसा ही देखने को मिला था. भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया था, जोकि 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं.

वहीं उस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच गैरी क्रिस्टन थे जबकि आशीष नेहरा टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं विपक्षी टीम यानी श्रीलंका का उस समय कुमार संगाकारा और लसिथ मलिंगा भी हिस्सा थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि 2022 के आईपीएल फाइनल में 2011 के वनडे विश्वकप के फाइनल को दोहराया गया और सबकी यादों को एक बार फिर ताज़ा किया गया.

शुभमन ने फाइनल में खेली महत्वपूर्ण पारी

Shubhman Gill

गुजरात टाइटंस को वैसे तो फाइनल में सिर्फ 131 रनों का टारगेट ही चेज़ करना था, लेकिन फाइनल मुकाबले में दबाव काफी होता है और कम रनों का टारगेट भी चेज़ करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टाइटंस ने अपने सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को शुरुआती ओवर में ही खो दिया था.

ऐसे में अगर दूसरे ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) का विकेट भी उस दौरान गिर जाता तो टीम की मुश्किलें काफी ज़्यादा बड़ जाती. हालांकि मुश्किल परिस्थिति में भी शुभमन ने हार नहीं मानी. पारी के शुरुआती लम्हों में गिल बखूबी स्ट्रगल कर रहे थे. लेकिन वह पिच पर डटे रहे. वहीं गिल अंत तक नाबाद रहे और महत्वपूर्ण 45 रन बनाकर टाइटंस को उनका पहला टाइटल जितवा दिया.

IPL 2022 Shubhman Gill Gujarat Titans IPL 2022 final