कनाडा टीम से खेलते हुए भी श्रेयस ने कटाई नाक, इतने रन ठोक कर भी टीम को नहीं दिला पाए जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
कनाडा टीम से खेलते हुए भी श्रेयस ने कटाई नाक, इतने रन ठोक कर भी टीम को नहीं दिला पाए जीत

Shreyas: नीदरलैंड की धर्ती पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें यूएसए, कनाडा और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं. 27 अगस्त को ट्राई सीरीज़ का पांचवा मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूएसए ने कनाडा के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. हालांकि श्रेयस ने इस मैच में कनाडा की ओर से खेलते हुए निराश किया. वे अपनी टीम को जीताने में असफल रहे. अंत में अमेरिका ने 20 रनों से मुकाबला जीत लिया.

Shreyas ने खेली निराशजनक पारी

  • यूएसए और कनाडा के बीच खेले गए टी-20 मैच में श्रेयस मोवा (Shreyas Mova)का बल्ला नहीं चला. उन्होंने अपनी टीम कनाडा को निराश किया.
  • महज 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की टीम को हार का सामना करना पड़ा. श्रेयस मोवा भी कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 30 गेंद में केवल 37 रनों की पारी खेली थी.
  • इस दौरान उन्होंने केवल 3 चौके अपने नाम किए. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने 123.33 के स्ट्राइर रेट के साथ रन बनाए.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका ने 20 ओवर में 168/6 रन बनाए थे. मोनांक पटेल ने 18 गेंद पर 16 रन बनाए, जबकि सैतेजा मुक्कामल्ला ने 27 गेंद में धुआंधार 52 रनों की पारी खेली थी.
  • उनके अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा 20 ओवर में 147/7 रन ही बना सकी. टीम की ओर से दिलप्रीत बाजवा ने 41 गेंद में 56 रन बनाए थे. हालांकि ये जीत के लिए काफी नहीं था.

ऐसा रहा है करियर

  • 30 साल के श्रेयस मोवा ने साल 2021 में ही कनाडा के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच में 279 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं 12 टी-20 मैच में मोवा ने 26.25 की औसत के साथ 210 रनों को अपने नाम किया है. मोवा ने अब तक टी-20 प्रारूप में कनाडा की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर

USA vs CAN CAN vs USA Shreyas Movva