कंधे में लगी चोट के बाद श्रेयस अय्यर ने किया ट्वीट, अपनी वापसी को लेकर कहा कुछ ऐसा

author-image
Ashish Yadav
New Update
कंधे में लगी चोट के बाद श्रेयस अय्यर ने किया ट्वीट, अपनी वापसी को लेकर कहा कुछ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए। अय्यर को कंधे पर चोट लगी, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया। चोटिल होने के बाद वह जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं और आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। इसी बीच आज श्रेयस ने अपने चोट और वापसी को लेकर ट्वीट किया।

श्रेयस अय्यर ने किया ट्वीट

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने चोटिल होने के बाद आज ट्वीट किया, जिसमें अय्यर ने लिखा-

"मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं और प्यार और समर्थन की सभी रूपरेखाओं से अभिभूत हो गया हूं। मेरे दिल के गहराइयों से आपका शुक्रिया। जितना बड़ा झटका, उतनी ही मजबूत वापसी। मैं जल्द ही वापस आऊंगा।"

आईपीएल मिस कर सकते हैं अय्यर

publive-image

श्रेयस अय्यर के चोट के बाद उनका आईपीएल खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है कि कौन सा खिलाड़ी टीम के लिए कप्तानी करेगा। अय्यर बेहतरीन कप्तानी के साथ दिल्ली के लिए बेहतरीन बल्लेबाज भी कर रहे थे।

अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 2 बार प्लेऑफ़ में पहुच चुकी है। उम्मीद थी की दिल्ली इस बार फाइनल का सफर तय करेगी, लेकिन इससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा और टीम की उम्मीद थोड़ी कम सी हो गई होगी।

वनडे सीरीज में कौन लेगा अय्यर की जगह

श्रेयस अय्यर

आईपीएल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में अय्यर की जगह कौन लेगा यह भी बड़ा सवाल है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास अय्यर की जगह लेने के लिए सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं, वहीं पंत भी टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया था।

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स