भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। इसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम के लिए बैक टू बैक दो जीत हासिल की है।
दोनों टीमों के बीच यह सीरीज (IND vs AUS) 3 दिसंबर तक खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले भारत के एक खिलाड़ी पर गाज गिरने वाली है। एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को तीन मैचों के बाद बड़ा झटका लगने वाला है। चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....
IND vs AUS: इस भारतीय खिलाड़ी पर गिरेगी गाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा और पांचवां मुकाबला बेंगलुरू और रायपुर में खेला जाना है। 1 दिसंबर को चौथा मैच होगा, जबकि पांचवें मैच में 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर गाज गिरने वाली है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि, उन्हें शुरुआती तीसरे मैच के लिए ही भारत का उप-कप्तान बनाया गया था। क्योंकि श्रेयस अय्यर अंतिम दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
एक ओवर में जड़े थे सात छक्के
ऋतुराज गायकवाड का ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन आज से ठीक एक साल पहले उन्होंने ऐसा कारनामा किया था, जिसको भुला पाना किसी भी भारतीय फैन के लिए आसान नहीं होगा।
दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 नवंबर 2022 को घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वालीफायर मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह लाजवाब पारी खेली थी। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर 16 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 220 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा