विराट-रोहित नहीं बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज चेपॉक के मैदान पर मचाएगा तबाही, खुद आंकड़े दे रहे हैं गवाही

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने से बस इतने कदम है दूर टीम इंडिया, सिर्फ इन 2 टीमों से रहना होगा सावधान

8 अक्टूबर को भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। वैसे तो मेगा टूर्नामेंट का आगाज हो गया है और चार मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं खेला है। चेन्नई के मैदान पर भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेंगे। चेपॉक के मैदान पर होने वाली इस भिड़ंत में टीम इंडिया (Team India) के एक बल्लेबाज का बल्ला जमकर आग उगल सकता है। इस खिलाड़ी के चेन्नई में आंकड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर रहे हैं।

Team India का ये बल्लेबाज चेन्नई में मचाता है तबाही

Team India: World Cup 2023

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रविवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेगी। एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीत जाने के बाद भारत की निगाहें विश्व कप के खिताब पर होगी। लिहाजा, टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

भारत को वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीम के बीच भिड़ंत होगी। इसमें भारत के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर तबाही मचाता नजर आ सकता है। क्योंकि उनका प्रदर्शन चेन्नई की पिच पर रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी बेहतर है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

विराट-रोहित से बेहतर हैं आंकड़े

Rohit Sharma

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर श्रेयस अय्यर का वनडे फॉर्मेट में बोलबाला रहा है। यहां उनकी बल्लेबाज का औसत कमाल का रहा है। श्रेयस अय्यर ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एकदिवसीय मुकाबले खेलेते हुए 70 की औसत से रन बनाए हैं। उनके बाद भारत के लिए चेपॉक में हार्दिक पंड्या ने 61.50 की औसत से बल्लेबाजी की। इन दोनों के अलावा भारतीय टीम (Team India) का कोई भी बल्लेबाज चेन्नई में 50 की औसत से ज्यादा रन नहीं बना सका है। इसलिए 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला आग उगल सकता है।

Team India को दिला सकते हैं जीत

Shreyas Iyer

अगर एम ए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की औसत की बात की जाए तो किंग कोहली 42.12 की औसत के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं, जबकि रोहित शर्मा की एवरेज चेपॉक में 23.33 रही है। हालांकि, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 37 की औसत की बदौलत चौथे नंबर पर है। लेकिन डेंगू की चपेट में आ जाने की वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आना मुश्किल लग रहा है। इस भिड़ंत से पहले वह फिट हो जाते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer