श्रेयस अय्यर ने कोच गंभीर से ले लिया पंगा, अपने हेड कोच के खिलाफ बोला- KKR में उन्होंने मुझे...

Published - 10 Sep 2025, 02:54 PM | Updated - 10 Sep 2025, 03:29 PM

Gautam Gambhir

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि खिताब जिताने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन नहीं किया। इसके बाद आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया। वहीं, अब एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बड़े आरोप लगाए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर Shreyas Iyer ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को साल 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीक्यू इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मैं बहुत कुछ देता हूं। पंजाब किंग्स ने मुझे कोच मैनेजमेंट और टीम के खिलाड़ियों से पूरा सहयोग दिलवाया और जिसकी मुझे जरूरत भी थी। इसी वजह से मैं मैनेजमेंट की जो भी मीटिंग्स होती थी उसमें बैठ पाया और मैदान के अंदर बाहर पूरे फैसला ले पाया।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आगे कहा कि "अगर कर की टीम की बात की जाए तो मैं उनकी बातचीत का तो हिस्सा रहता था लेकिन मैं पूरी तरह से इसमें शामिल नहीं था। मुझे इस पद तक पहुंचने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स को रातों-रात लगा बड़ा झटका, IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के सबसे करीबी शख्स ने छोड़ा टीम का साथ

श्रेयस अय्यर को भारत ए की टीम का बनाया गया कप्तान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में तो जगह नहीं मिली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के साथ इसी महीने होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसको लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा है कि मैं सिर्फ नियंत्रण में रह सकता हूं और अपने कौशल पर काम करता रहूंगा। जब मौका आएगा तो मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा।

बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब को फाइनल पहुंचाया

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी की बात की जाए तो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को ट्रॉफी जितवाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी आईपीएल 2025 में मिली। और उन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को लंबे समय के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और बतौर कप्तान तो उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाया। श्रेयस अय्यर तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल में बतौर कप्तान फाइनल पहुंच चुके हैं जिसमें सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और अब पंजाब किंग्स शामिल है।

श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के लिए 36.86 की शानदार औसत से 811 रन बनाए हैं।

वहीं अगर वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 70 वनडे में भारत के लिए 2845 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.22 का रहा है। इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से पांच शतक और 22 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 51 T20 मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की वापसी, बुमराह-पंत बाहर, 2 अक्टूबर से होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जितायी थी।

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए10 दिसंबर 2017 को वनडे डेब्यू किया था।