इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। रविवार को खत्म हुई भारत बनाम श्रीलंका 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज को पूरी सीरीज में आउट नहीं कर सका। लिहाजा श्रेयस ने तीनों मैचों में नाबाद रहते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
Shreyas Iyer ने 200 की औसत से बनाए रन
भारत बनाम श्रीलंका ये टी20 सीरीज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। इस सिरीज की शुरुआत से पहले श्रेयस के टीम इंडिया में जगह को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट अब उन्हें बेंच पर बिठाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
श्रेयस अय्यर ने इस पूरी सीरीज में एक भी बार आउट नहीं हुए। उन्होंने इस सीरीज में कुल 204 रन बनाए है, ऐसा करके श्रेयस भारत के लिए तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली के रिकॉर्ड पर किया कब्जा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस बल्लेबाज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। श्रेयस से पहले विराट के नाम 3 मैचों की टी20 सिरीज में सबसे ज्यादा 199 रन बनाए थे। विराट ने ये रिकॉर्ड साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। लेकिन अब श्रेयस (Shreyas Iyer) उनको पछाड़ते हुए इस मामले में आगे निकल गये हैं। श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 52, दूसरे मैच में 74 और आखिरी मैच में 73 रनों की पारी खेली थी।
के. एल राहुल को भी पछाड़ा
इसके साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के लिए एक सीरीज में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर भी कब्जा कर लिया है। श्रेयस के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल (KL Rahul) के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बिना आउट हुए 110 रन बनाए थे। इसके बाद मनीष पांडे ने 89, रोहित शर्मा ने 88 और दनेश कार्तिक ने 85 रन बनाए थे।
भारत ने लगाया क्लीन स्वीप का चौका
इसके साथ ही अगर भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की बात की जाए तो मौजूदा समय में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को रोक पाना नामुमकिन साबित हो रहा है। रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 4 सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से श्रीलंका को 146 रनों पर रोक दिया। जिसके जवाब में भारत ने 6 विकेट और 19 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।