वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, अचानक टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, रोहित ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Due to poor performance in the first match of World Cup 2023 Suryakumar Yadav can replace Shreyas Iyer

आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट 2023 (ICC World Cup 2023) को शुरू हुए लगभग एक हफ्ते चुके हैं। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में मार्की टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। वहीं, टीम इंडिया के अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। चेन्नई के मैदान पर कंगारू खिलाड़ियों को करारी शिकस्त दे भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में विश्व कप (ICC World Cup 2023) की शुरुआत की। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहेंगे। जिसके चलते धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो सकते हैं। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह और कौन हो सकता है उनका रिप्लेसमेंट आइये जानते हैं।

World Cup 2023 से बाहर हुए श्रेयस अय्यर!

World Cup 2023: Shreyas Iyer

8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पांचवां मुकाबला खेला गया। इसमें भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लजावब रहा, लेकिन बल्लेबाजी में विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। इसलिए अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

इसके चलते मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हैरानी की बात ये रही कि अय्यर ने उस दौरान अपना विकेट फेंका जबकि भारतीय टीम मुश्किल परिस्थिति में थी और वहां से उन्हें सूझबूझ के साथ काम लेना था। लेकिन, उन्होंने जोश हेजलवुड को अपना विकेट पहली गेंद पर दे दिया। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह

Suryakumar Yadav

भारत को अपना अगला मैच अफनिस्तान के खिलाफ खेलना है। 1 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं। पिछले मैच का वह हिस्सा नहीं बन सके थे।

हालांकि, ईशान किशन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव टीम मे शामिल हो सकते हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से टीम प्रबंधन उन पर दांव खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer Suryakumar Yadav World Cup 2023