एशिया कप 2023 में वापसी होते ही श्रेयस अय्यर का बल्ले से कोहराम, महज इतने गेंदों में ठोक डाले 199 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer scored 199 runs in NCA practice Ahead Asia Cup 2023

धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से भारत के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत में चोटिल हो जाने के बाद से ही वह ब्रेक पर हैं। फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए थे।

इसलिए उन्हें टीम से दूरी बनानी पड़ी। पर अब एशिया कप 2023 के जरिए वह क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन, इससे पहले उनको (Shreyas Iyer) लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Shreyas Iyer ने खेली शानदार पारी 

Shreyas Iyer

30 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप 2023 भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके खत्म होने के एक महीने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। भारत को मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इन दोनों टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों अपनी वापसी के लिए बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वह बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ने अभियास मैच के दौरान 199 रन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। ऐसे पारी खेल उन्होंने फैंस और बीसीसीआई को अपने फिट होने का प्रमाण दिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

बीसीसीआई के सूत्र ने दी Shreyas Iyer की अपडेट 

Shreyas Iyer

हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को जानकारी देते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रैक्टिस मैच में 199 रन बनाए हैं। सूत्र ने बताया, 

''अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रैक्टिस मैच में 199 रन बनाए हैं। उन्होंने 50 ओवरों तक फील्डिंग भी की है। प्रैक्टिस मैच 3-4 दिन पहले हुआ था। वे पिछले 2 महीनों से बैंगलोर में ही हैं। यहां रहकर रिकवरी पर फोकस कर रहे हैं। उनके लिए सब कुछ सही चल रहा है।''

श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैच में 666 रन जड़े हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट के 42 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 1631 रन ठोके हैं। इस प्रारूप में उनके नाम दो शतक और 14 अर्धशतक है। 49 टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रेयस अय्यर 1043 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team shreyas iyer asia cup 2023 ICC World Cup 2023