Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम टीम इंडिया ने फाइनल जीतकर अपना टिकट कटा लिया है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए. इस पारी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. ये विराट के इतिहास का 50वां शतक है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने तेजतर्रार रन बनाते हुए शानदार पारी खेली . इस शानदार पारी के बाद अब टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने क्या कहा आइये आपको बताए ...
Shreyas Iyer ने 105 रन बनाए
श्रेयस श्रेयस (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. इस पारी के दौरान, उनके डिज़ाइन से 4 स्कार्फ और 8 लंबी आस्तीनें तैयार हुईं. इस शानदार पारी के बाद खिलाड़ी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने शुरुआती मैच के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शुरुआती मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. तब सभी ने शॉट बॉल न खेल पाना उनकी समस्या बताया था, जिससे उनको बहुत गुस्सा आता था.
'उन्हें शॉर्ट बॉल से दिक्कत है'- अय्यर
भारत की जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने कहा- "मैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ नॉट आउट रहा और मेरे सिर्फ 2 मैच खराब रहे और लोग मुझसे सवाल कर रहे थे कि शॉर्ट बॉल से दिक्कत है और मैं काफी निराश था. लेकिन मैं इसे नहीं दिखा रहा हूं और बस बड़े पैमाने पर रन बनाने के मौके का इंतजार कर रहा हूं."उनपर
Shreyas Iyer said - "I was not out against Pakistan & Afghanistan and my just 2 games was bad and people questioning for me and I was very angry but I'm not showing this and only I was waiting my opportunity to score big runs". pic.twitter.com/33XIHQvCWf
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023
श्रेयस अय्यर को होने लगी परेशानी
मालूम हो वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)का बल्ला नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास करने को कुछ नहीं था. बेशक, पाकिस्तान वाले मैच उन्होंने अर्धशतक जमाया था लेकिन वो बेहद ही फीका रहा
इसके बाद अगले तीन मैचों में वह फ्लॉप रहे. लेकिन 29 साल की उम्र के खिलाफ अपना रंग ढूंढना शुरू करें. उन्होंने लंका के खिलाफ 87 रन बनाए. इसके बाद लगातार मैचों में उनका बल्ला चल रहा है, जो फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात है. बता दें कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.