भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नजरअंदाज कर दिया गया है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को मौका दिया गया है. हालांकि उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अफ्रीकी दौरे पर अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाएगा. लेकिन, अभी तक विदेशी सरजमीं पर Shreyas Iyer को खेलने का मौका नहीं मिला है. क्या है इसकी वजह बीसीसीआई (BCCI) ने खुद जानकारी दी है.
इस वजह से अय्यर को नहीं मिला दूसरे टेस्ट मैच में मौका
दरअसल टीम इंडिया से कप्तान विराट कोहली बाहर हुए तो उनकी जगह सीधा हनुमा विहारी की एंट्री करा दी गई. इस फैसले से कई लोगों को हैरानी भी हुई. क्योंकि टीम का हिस्सा अय्यर भी हैं और इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं. न्यूजीलैंड में मिले मौका का उन्होंने बेहतरीन फायदा उठाया था और अपनी प्रतिभा से हर किसी का दिल भी जीता था. लेकिन, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी वो बाहर हो गए.
हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दूसरे टेस्ट मैच से इसलिए बाहर होना पड़ा है क्योंकि उन्हें पेट में खराबी थी. इस बारे में खुद बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने विराट की हेल्थ को लेक भी बड़ी अपडेट है. हाल ही में दिए गए बयान में बीसीसीआई ने कहा,
'टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आज सुबह उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन महसूस हुई. इस वजह से वह द वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.'
जसप्रीत बुमराह को दी गई उप-कप्तानी की जिम्मेदारी
इस सिलसिले में बोर्ड ने आने बताया,
"बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस टेस्ट मैच के दौरान विराट की निगरानी करेगी. विराट की गैर मौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए उप-कप्तान के तौर पर चुना है. वहीं पेट में खराबी के कारण बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिल सका."
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी से एक बात स्पष्ट होती है कि अय्यर दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसलिए कप्तान की रिप्लेसमेंट के तौर पर हनुमा विहारी को जोहान्सबर्ग में बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला है. वहीं टीम में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि जसप्रीत बुमराह को जरूर उप-कप्तान बनाकर भारतीय होर्ड ने फैंस को खुश दी है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Shreyas Iyer | Cricket Live Score