Shreyas Iyer को मिला शादी का प्रपोजल, KKR ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए दी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shreyas Iyer gets a proposal for marriage, KKR Share Pics

IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) फैंस के दिलों में खास जगह बनाते जा रहे हैं. उनका हर एक अंदाज फैंस को भा रहा है. प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोकप्रियता के मामले में वो भी स्टार खिलाड़ियों में शामिल होते जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण आईपीएल 2022 में देखने को मिला है. श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) को मैच शुरू होने से पहले ही शादी का प्रपोजल मिल गया था. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने खुद उस लड़की की तस्वीर को साझा किया है जिसने ये प्रस्ताव रखा था.

श्रेयस अय्यर को शादी के लिए लड़की ने किया प्रपोज

 Shreyas Iyer gets a proposal for marriage

दरअसल राजस्थान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने कमाल की पारी खेली थी और इस मैच में वो सिर्फ शतक ही लगाने से नहीं चूके थे बल्कि अपनी टीम को भी जीत दिलाने से चूक गए. लेकिन, उनकी इस पारी की तारीफ जमकर की जा रही है. इसी बीच केकेआर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की एक समर्थक को बैनर पकड़े देखा गया. इस बैनर पर लिखा था कि, 'मेरी मां ने मुझे खुद के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने के लिए कहा है तो क्या आप मुझसे शादी करेंगे श्रेयस अय्यर'.

यह पूरा मामला केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान का ही है. इस मैच में श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम को नेल-बाइटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली पिंक आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया था.

राजस्थान के खिलाफ अय्यर ने खेली थी 85 रन की पारी

 Shreyas Iyer Innings vs RR

राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ा. इस दौरान 61 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. महज 31 साल के इस बल्लेबाज ने इस पारी में 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. आखिर में कप्तान सैमसन ने भी 19 गेंदों पर 38 रन बनाए.

शिमरोन हेटमेयर ने 13 गेंदों पर नाबाद 26 की पारी खेली और जीत के लिए केकेआर को 218 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को आरोन फिंच और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. लेकिन, 58 रन बनाकर फिंच आउट हो गए और मैच का रूख पलट गया. श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने इस मैच में 85 रन की पारी खेली थी और शानदार फॉर्म में दिखे थे.

shreyas iyer kkr IPL 2022 RR vs KKR