"वो आया और उसने मैच पलट दिया", हार के बाद इस खिलाड़ी की तारीफ में श्रेयस अय्यर ने पढ़ें कसीदे

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs KKR Shreyas Iyer Post Match

SRH vs KKR: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 में 2 मैचों में बैक टू बैक हार मिल चुकी है। 15 अप्रैल की रात को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए सीजन के 25वें मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को करारी मात दी है।

टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सनराइजर्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे हैदराबाद ने बड़ी आसानी से सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस हार के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

KKR ने पावरप्ले में गंवाये 3 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ उतरी थी। जिसके चलते अबतक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह एरोन फिंच से पारी की शुरुआत कराई गई। इस दांव का कोई भी फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आया। क्योंकि केकेआर ने मात्र 4.3 ओवर में 31 रन के स्कोर पर अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया था।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और नीतीश राणा की साझेदारी ने टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन 70 रन के संयुक्त स्कोर पर खुद कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए। इसके बाद नीतीश राणा और आंद्रे रसल की आतिशी पारियों की बदोलत कोलकाता का टोटल स्कोर 175 रन तक पहुंचा।

अंतिम ओवर में गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

वहीं अब गेंदबाजों ने 176 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को शुरुआत में जकड़ने की कोशिश में कामयाब होते हुए देखा गया। सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने अभिषेक शर्मा का विकेट चटकाया। वहीं पावरप्ले के आखिरी ओवर में केन विलियमसन को आंद्रे रसल ने क्लीन बोल्ड किया। लेकिन इसके बाद कोलकाता के गेंदबाजों के लिए इस मैच में विकेटों का आकाल पड़ गया।

राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान में सनसनी मचा दी और कोलकाता के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। जिसमें से सबसे ज्यादा पिटाई वरुण चक्रवर्ती की हुई, उन्होंने अपने 3 ओवर में 45 रन लुटाए। इसके अलावा पैट कमिंस और आंद्रे रसल ने भी 10 की औसत से रन खर्च किए। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उमेश यादव और सुनील नरेन के ओवर को आराम से खेलते हुए उन्हें कोई विकेट नहीं दिया।

SRH के खिलाफ हार के बाद Shreyas Iyer का बयान

आईपीएल 2022 में अब कोलकाता नाइट राइडर्स की ये तीसरी और लगातार दूसरी हार है। जिसके चलते अबतक टॉप-2 में बनी हुई कोलकाता फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई है। टीम की डेथ गेंदबाजी को लेकर सवालिया निशान उठना लाजमी है। वहीं इस हार के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का कहना है,

बहुत थका हुआ महसूस कर रहा हूं, मुझे लगा कि हमने एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया। सच कहूं तो राहुल त्रिपाठी ने आकर मैच का रुख बदल दिया और हमें सेटल होने नहीं दिया। जैसे ही गेंद सीम कर रही थी उनके गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाज के रूप में हम पावरप्ले के अंत में रुक से गए थे। हालांकि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में एक अच्छा प्रयास किया। गेंदबाजी इकाई के रूप में आज का दिन बेहद साधारण था।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News SRH vs KKR 2022 SRH vs KKR SRH vs KKR IPL 2022 SRH vs KKR Latest SRH vs KKR Latest news