"सिर्फ एक मैच की बात है", लगातार चौथी हार के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shreyas Iyer post match interview vs SRH

Shreyas Iyer: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 35वां मुकाबला डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने 8 रन से जीत हासिल की. टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर को 157 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए कोलकाता 8 रन से चूक गई. केकेआर की इस सीज़न यह लगातार चौथी हार थी. ऐसे में मैच के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुजरात के खिलाफ हारने की बड़ी वजह बताई है.

Shreyas Iyer ने बताई हारने की अहम वजह

Shreays Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों इस सीज़न लगातार चौथी हार मिली है. जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीटी के खिलाफ हारने की अहम वजह बताई है. श्रेयस ने मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"निश्चित रूप से जिस तरह से हमने पीछा करते हुए पावरप्ले में शुरुआत की थी और जिस तरह से हमने पावरप्ले में भी गेंदबाजी की थी (जहां मैच हार गए थे). जब विकेट काफी कुछ कर रहा था तो हम इतने रन नहीं कंसीड कर सकते थे. गेंद निपल कर रही थी और हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल था. हमने मैच पावरप्ले में खो दिया.

मुझे लगता है कि इस पिच पर 160-165 का स्कोर अच्छा था, लेकिन हमने उन्हें 160 से कम तक सीमित करने के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. लड़कों ने पावरप्ले के बाद जिस तरह से वे आए और विकेट हासिल किए, उससे वास्तव में अच्छी तरह से वापस खींच लिया। क्रिकेट के इस रूप में आपको करीबी गेम जीतने की जरूरत है तभी आप उपर की ओर बढ़ सकते हैं और टीम स्पिरिट को ऊपर उठा सकते हैं."

"केवल एक मैच की बात है"

Shreyas Iyer

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोचक मुकाबला हारने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि सिर्फ एक मैच की बात है जहां उनकी टीम मोमेंटम हासिल करेगी और उसके साथ आगे बढ़ेगी.
श्रेयस (Shreyas Iyer) ने कहा,

"हम लगातार चार मैच हार गए और तीन उसमें से क्लोज़ गेम थे. निश्चित तौर पर हम मैच से पहले काफी ऊर्जा के साथ आए थे. लेकिन दुर्भाग्य से हम टीम मीटिंग में चर्चा की गई योजनाओं को सही तरीके से एक्ज़िक्युट नहीं कर पाए. हम टुकड़ों में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने अभी तक व्यापक क्रिकेट नहीं खेला है, केवल एक मैच की बात है जहां हमें मोमेंटम मिलेगा और जहां से हम आगे बढ़ सकते हैं."

shreyas iyer IPL 2022 KKR VS GT 2022