सिर्फ वनडे का शेर है ये भारतीय खिलाड़ी, टेस्ट-टी20 में होता फ्लॉप, निकाल भी दिया गया बाहर

Shreyas Iyer: भारत वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रहा है। इस फॉर्मेट के फाइनल में टीम इंडिया का सामना रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को फाइनल तक पहुंचाने में एक खिलाड़ी ने बहुत अहम योगदान है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Shreyas Iyer, Team India, India vs New Zealand

Shreyas Iyer: भारत वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रहा है। इस फॉर्मेट के फाइनल में टीम इंडिया का सामना रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को फाइनल तक पहुंचाने में एक खिलाड़ी ने बहुत अहम योगदान है। इस खिलाड़ी ने लगभग हर मैच में रन बनाए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह टेस्ट-टी20 में उतना अच्छा खिलाड़ी नहीं है, जितना वनडे फॉर्मेट में है। यही वजह है कि उसे दूसरे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं।

Shreyas Iyer का वनडे के अलावा किसी दूसरे फॉर्मेट में नहीं चलता बल्ला!

shreyas iyer

मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। पिछले 8 मैचों में श्रेयस अय्यर द्वारा बनाए गए रनों पर नजर डालें तो उन्होंने 45, 79, 56, 15, 78, 44 और 59 रन बनाए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फाइनल का टिकट दिलाया है। लेकिन अगर यह बल्लेबाज दूसरे फॉर्मेट में खेलता है तो बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है। इसका अंदाजा उनके टेस्ट-टी20 टीम में होने से लगाया जा सकता है। 

टी20 में वापसी नामुमकिन 

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को काफी समय पहले टी20 से नजरअंदाज कर दिया गया था। मौजूदा टी20 टीम को देखते हुए भविष्य में भी उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है। टी20 में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 30.0 की औसत और 136  की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 8 बार 50 का आंकड़ा छुआ है। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 74 रन रहा है। उन्होंने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है। 

फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं 

टेस्ट की बात करें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 811 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 36.86 और स्ट्राइक रेट 63.01 है। उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उन्हें आखिरी बार टेस्ट टीम में 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें बाहर करने की वजह खराब बल्लेबाजी थी। हालांकि अय्यर के पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में मौका है। लेकिन फिलहाल टीम इंडिया में  कोई जगह नहीं है, जहां उन्हें मौका मिल सके। यही वजह है कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, मिले नए कप्तान और उपकप्तान

shreyas iyer team india IND vs NZ