IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer Might Not Play in Delhi Test vs Australia

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को दिल्ली में 17  फरवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट के पहले बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह फिट नहींं है और वे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अय्यर (Shreyas Iyer) का दूसरे टेस्ट से बाहर होना भारतीय मीडिल ऑर्डर के लिए बड़ा झटका है जो पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

लंबे समय से चोटिल हैं श्रेयस I went into the dressing room and cried': Shreyas Iyer recalls getting injured during 1st ODI against England | Cricket - Hindustan Times

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से चोटिल हैं. अय्यर को न्यूजीलैंड दौरे के दौरान पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद वे कीवी टीम के साथ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. बीसीसीआई को उम्मीद थी कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले अय्यर पूरी तरह तरह फिट हो जाएंगे इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन अबतक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए अय्यर दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

इन्हें मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav etches his name in history books on Test debut, becomes first Indian to create unique record

श्रेयस अय्यर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया गया है. अब सवाल है कि फिर अय्यर की जगह कौन लेगा. खबरों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दे सकते हैं.

हालांकि नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव बल्ले से टी 20 वाला करिश्मा नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 8 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. अगर मैनेजमेंट उन्हें दिल्ली में भी मौका देती है तो उन्हें बड़ी पारी खेलते हुए अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी नहीं तो टेस्ट में उनका करियर खतरे में आ सकता है.

दिल्ली में दिखेगी कड़ी टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरु हो रहा है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 132 रन से हार चुकी ऑस्ट्रेलिया जहां दिल्ली में वापसी की फिराक में है वहीं टीम इंडिया दिल्ली में भी जीत हासिल कर सीरीज जीतने के अपने मंसूबे को और मजबूत करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें- झुग्गी-झोपड़ी में गुजारा बचपन, क्रिकेटर बनने के लिए सहे ताने, अब राधा यादव पर महिला IPL में इस टीम ने खाली किया पर्स

shreyas iyer Suryakumar Yadav IND vs AUS 2nd Test